21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

63वीं BPSC के लिए 27 अगस्त से शुरू होगा साक्षात्कार, पहले चरण के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी

पटना : बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) ने 63वीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है. बीपीएससीकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 अगस्त से साक्षात्कार शुरू होगा. यह साक्षात्कार सात सितंबर तक चलेगा. विस्तृत सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें… बीपीएससी […]

पटना : बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) ने 63वीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है. बीपीएससीकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 अगस्त से साक्षात्कार शुरू होगा. यह साक्षात्कार सात सितंबर तक चलेगा.

विस्तृत सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें…

बीपीएससी के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए द्वितीय चरण के साक्षात्कार की तिथि जल्द ही प्रकाशित की जायेगी. साक्षात्कार के लिए साक्षात्कार पत्र साक्षात्कार की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को अपना अनुक्रमांक डाल कर डाउनलोड करना होगा. बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार का पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा. वेबसाइट पर आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 एवं विभिन्न सेवाओं/पदों के लिए अधिमानता प्रपत्र-2 उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवारों को भरकर साक्षात्कार के दिन लाना अनिवार्य है. अधिमानता प्रपत्र जमा करने के बाद उसमें कोई परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी.

मालूम हो कि बीपीएससी की 63वीं मुख्य परीक्षा में कुल 924 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें 168 सामान्य वर्ग, 58 ओबीसी, 26 एससी और 17 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी हैं. 63वीं मुख्य परीक्षा 12 से 17 जनवरी के बीच आयोजित की गयी थी. बीपीएससी की 63वीं परीक्षा के तहत कुल 355 पदों पर नियुक्तियां होनी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel