पटना : राज्य सरकार शेल्टर होम की व्यवस्था दुरुस्त करेगी. शेल्टर होम में डाॅक्टर से लेकर काउंसेलरों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए समाज कल्याण विभाग लगभग 1400 पदों पर िनयुक्ति करेगा. इसके लिए 25 अगस्त के बाद आवेदन लिये जायेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर सक्षम के तहत शुरू की जायेगी.
Advertisement
शेल्टर होम में तैनात होंगे डाॅक्टर से काउंसेलर तक
पटना : राज्य सरकार शेल्टर होम की व्यवस्था दुरुस्त करेगी. शेल्टर होम में डाॅक्टर से लेकर काउंसेलरों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए समाज कल्याण विभाग लगभग 1400 पदों पर िनयुक्ति करेगा. इसके लिए 25 अगस्त के बाद आवेदन लिये जायेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर सक्षम के तहत शुरू […]
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिला और अनुमंडल स्तर पर िनयुक्ति की जायेगी. इसके लिए जिलों में प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेधा सूची में आये आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा. विभाग के स्तर पर आवेदन लेने की तैयारी
बुनियादी संजीवनी सेवा को मिलेगी रफ्तार
समाज कल्याण विभाग पंचायत स्तर पर बुनियादी संजीवनी सेेवा चलाता है. इसके तहत मोबाइल चिकित्सा वैन से लोगों की नेत्र जांच के साथ गला व कान से संबंधी बीमारियों की जांच की जाती है. यह मोबाइल वैन दूर-दूर तक गांव में पहुंचकर सभी लोगों का इलाज करता है. इस योजना में कुछ को लगाया जायेगा.
शेल्टर हाेम में भी रहेंगे डॉक्टर
शेल्टर होम में रहने वाले बालक-बालिकाओं के साथ वृद्धजनों की स्वास्थ्य संबंधी जांच हो सके, इसके लिए भी डॉक्टरों के साथ टेक्नीशियन रहेंगे. बुजुर्गों के होम में फिजियोथेरेपिस्ट को अनिवार्य रूप से रखा जायेगा. पारा मेडिकल स्टाफ भी रहेंगे.
25 अगस्त के बाद लिये जायेंगे आवेदन जिला और अनुमंडल स्तर पर होगी िनयुक्ति
इन पदों पर नियुक्ति
सेंटर मैनेजर 63
एडमिन सह एकाउंट असिस्टेंट 63
कैश मैनेजर 101
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट 101
फिजियोथेरेपिस्ट 139
मोबिलिटी इंस्ट्रक्शन 101
स्पीच लैंग्वेज पैथोलोजिस्ट 101
परामर्शी व क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट 101
टेक्नीशियन ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट 139
टेक्नीशियन-स्पीच एंड हियरिंग 139
टेक्नीशियन प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक 101
पारामेडिकल स्टाफ 38
केयरगिवर 101
कुक सह हेल्पर 38
ड्राइवर 38
ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट 101
विधान परिषद सचिवालय में 86 पदों
पर आॅनलाइन भर्ती, आवेदन 19 से
पटना : बिहार विधान परिषद सचिवालय में 86 पदोें पर नियुक्ति होगी. इनमें सहायक के 31, उर्दू अनुवादक, सहायक अवधापक के सात, निम्नवर्गीय लिपिक के 13, चालक के सात और सुरक्षा प्रहरी के 28 पद शामिल हैं. इसके लिए परिषद सचिवालय ने 19 अगस्त से आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं.
चालक और सुरक्षा प्रहरी को छाेड़ अन्य सभी पदों के लिए आॅनलाइन परीक्षा ली जायेगी. सुरक्षा प्रहरी के लिए शारीरिक जांच परीक्षा में पास करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा. सभी पदों के लिए राज्य सरकार की निर्धारित आरक्षण का पालन किया जायेगा.
सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल है, जबकि सभी कोटियों की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गयी है. आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. आठ सितंबर को आवेदन भरने की अंतिम तिथि है. अावेदन के लिए बिहार विधान परिषद की सरकारी वेबसाइट पर जाकर सूचनाएं भरी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement