पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 और 35-ए हटने के बाद अगस्त 2019 में पूर्ण आजादी मिल गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर तथा तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम महिलाओं की आबादी के साथ न्याय किया है.
Advertisement
धारा 370 और 35ए के हटने के बाद मिली पूरी आजादी
पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 और 35-ए हटने के बाद अगस्त 2019 में पूर्ण आजादी मिल गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर तथा तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम महिलाओं की आबादी के साथ […]
केंद्रीय मंत्री सोमवार को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में छह से ज्यादा स्थानों पर सदस्यता अभियान चला रहे थे. इस दौरान आम लोगों से उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत की और अपनी बातें भी रखीं. उन्होंने कहा कि इन दोनों धाराओं के हटने के बाद अब पूरा देश एक हो गया है.
पूरे राष्ट्र में समानता आ गयी है. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत कुम्हरार विधानसभा में छह स्थानों दिनकर गोलंबर, नाला रोड, मुसहल्लहपुर शिव मंदिर, बाजार समिति गेट, मुन्ना चौक और मलाही पकड़ी से की गयी. यह अभियान रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, अशोक नगर, यारपुर रोड, कदमकुआं बुद्ध मूर्ति समेत अन्य स्थानों पर चलाया गया और सैकड़ों लोगों को इस सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा गया.
इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ने सभी स्थानों पर युवा और महिलाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए खासतौर से पहल की. लोग मंत्री के हाथों से सदस्य बनने को लेकर काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, रामजी सिंह, सीताराम पांडेय, रत्नेश कुशवाहा, वरुण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement