पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में घुस कर शनिवार की अहले सुबह एक युवक ने एक लड़की के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हो-हल्ला सुन कर काफी संख्या में लोग जुट गये और युवक शुभम शौर्य को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
युवक ने फ्लैट में घुसकर की छेड़खानी और मारपीट
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में घुस कर शनिवार की अहले सुबह एक युवक ने एक लड़की के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हो-हल्ला सुन कर काफी संख्या में लोग जुट गये और युवक शुभम शौर्य को पकड़ लिया और उसकी पिटाई […]
शुभम शौर्य मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही शराब के मामले में शास्त्रीनगर पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेजा गया था. जिस लड़की के साथ इसने घटना को अंजाम दिया है, उससे शुभम शौर्य की पहले से दोस्ती थी.
शराब के केस में जेल जाने के बाद लड़की ने बात करना कर दिया बंद : सूत्रों के अनुसार, शुभम शौर्य जेल से जमानत पर छूटने के बाद बाहर निकला. लेकिन लड़की को उसके जेल जाने की जानकारी मिल गयी और उसने उससे बात करना छोड़ दिया. वह उसका फोन कॉल भी रिसीव नहीं करती थी. इससे शुभम शौर्य काफी गुस्से में था. इसके बाद वह बोरिंग रोड स्थित लड़की के अपार्टमेंट के फ्लैट में शनिवार के अहले सुबह घुस गया.
इस दौरान उसने छेड़खानी की और विरोध करने पर लड़की व उसकी बहन के साथ मारपीट की. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लड़का फ्लैट के अंदर घुस गया था और छेड़खानी व मारपीट की थी. लड़की की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह शराब बेचने के मामले में शास्त्रीनगर थाना से जेल जा चुका है.
आया था पढ़ने और बेचने लगा शराब
शुभम शौर्य बेगूसराय से पटना में पढ़ाई करने के लिए आया था. इस दौरान उसने शास्त्रीनगर इलाके में किराये का कमरा लिया था. लेकिन अय्याशी व लड़कियों पर उड़ाने के लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ गयी और फिर उसने शराब बिक्री करने का धंधा शुरू कर दिया. लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement