31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एम्स में सफेद दाग व जन्मजात टेढ़ी उंगलियों का होगा इलाज

पटना : सफेद दाग, बच्चों की उंगलियां का टेढ़ा होना या फिर चेहरे पर झुर्रियां-झाइयों के इलाज को लेकर अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि शहर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इन सभी बीमारियों की सर्जरी शुरू कर दी गयी है. एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में […]

पटना : सफेद दाग, बच्चों की उंगलियां का टेढ़ा होना या फिर चेहरे पर झुर्रियां-झाइयों के इलाज को लेकर अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि शहर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इन सभी बीमारियों की सर्जरी शुरू कर दी गयी है. एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए सर्जरी की जा रहा है.

संस्थान प्रशासन इसके लिए जगह-जगह बोर्ड भी चिपकाने जा रहा है, ताकि मरीजों को जानकारी मिले और न्यूनतम रेट पर इलाज हो सके. सफेद दाग का ऑपरेशन चर्म रोग विभाग में शुरू किया गया है. इसके लिए विभाग में रेडियो एवं इलेक्ट्रोकाट्री मशीन लायी गयी हैं.
इस मशीन से चर्म रोग से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज शुरू कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो सफेद दाग की सर्जरी अगर प्राइवेट अस्पतालों में करायी जाती है, तो मरीजों के करीब 30 हजार रुपये खर्च होते हैं. लेकिन एम्स में महज पांच हजार रुपये के अंदर ही इलाज व ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है.
इसके अलावा बच्चों की जन्मजात टेढ़ी उंगलियों को सर्जरी से सीधा भी किया जा रहा है. एम्स पटना के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा िक सफेद दाग की सर्जरी के अलावा एम्स में बहुत जल्द पलकों पर सफेदी, चेहरे पर केमिकल फिलिंग, झाइयां, कालेपन, मुंहासे और बालों के झड़ने संबंधी समस्याओं का इलाज शुरू होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें