पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बच्चाचोर की अफवाह फैला कर दो महिलाओं व एक युवती की पिटाई की गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाने की चेष्टा की, तब गुस्साये लोग पुलिस से उलझ गये. इस दरम्यान पुलिस से तीखी झड़प हुई. इसके बाद भी पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचा कर गाड़ी में बैठाया.
Advertisement
बच्चाचोर के शक में दो महिलाओं और युवती को ग्रामीणों ने पीटा, वृद्ध के साथ भी की मारपीट
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बच्चाचोर की अफवाह फैला कर दो महिलाओं व एक युवती की पिटाई की गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाने की चेष्टा की, तब गुस्साये लोग […]
इसके बाद उग्र लोगों ने गाड़ी पर पथराव करने की चेष्टा की. फिर पुलिस ने सख्ती दिखायी. लोगों का आरोप था कि महिला बच्चा चुरा रही थी. स्थिति यह थी कि पुलिस ने जब भीड़ से बचा कर तीनों को थाना लाया, तो पीछा करते हुए भीड़ भी पहुंच गयी. पुलिस ने समझा -बुझा कर लोगों का शांत कराया और कहा कि किसी का बच्चा चोरी नहीं हुआ है.
थाना पहुंची कटरा बाजार निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह किराये के मकान में रहती है. उससे वैशाली में रहने वाली रिश्तेदार महिला अपनी बेटी के साथ घर पर मिलने आयी थी. यहां से वे तीनों गांव वापस लौट रही थीं. बाजार में दुकान पर खरीदारी के दौरान मुहल्ले का एक परिचित बच्चा मिल गया.
उसे देख का बातचीत करने लगी. इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि महिलाएं बच्चाचोरी कर रही हैं. इसी अफवाह के बाद मामला तूल पकड़ने के साथ भीड़ तंत्र हावी हो गया. मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा ने बताया कि मामले महिला की पिटाई व अफवाह फैलाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है.
पालीगंज में बच्चाचोर के शक में शिक्षक की पिटाई
पालीगंज. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास शुक्रवार को बच्चाचोर के आरोप में ग्रामीणों ने एक शिक्षक के पिटाई कर दी. सूचना पर बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचा कर शिक्षक को थाने लाया.पीड़ित शिक्षक सुजीत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय परहा (सिकरिया) अरवल मैं कार्यरत हैं . उन्होंने बताया कि वे अपने घर खजुरी, नौबतपुर से विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान धरहरा गांव के पास कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे. वहीं एक घड़ी गिरी पड़ी थी. उन्होंने बच्चों से कहा कि देखो किसकी घड़ी गिरी हुई है, ले लो. इतने में आसपास खड़े ग्रामीणों ने उन्हें बच्चाचोर समझ लिया और पकड़ कर पिटाई करने लगे.
भीड़ ने वृद्ध को पीटा, पुलिस ने बचाया
फतुहा : प्रखंड के रानीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बच्चाचोर के आरोप में एक वृद्ध को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. यह खबर गांव में आग की तैरह फैल गयी. देखते -देखते सैकड़ों महिला- पुरुष व बच्चे स्कूल के पास जमा हो गये.
भीड़ में कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तुरंत वहां पुलिस को भेजा. पुलिस भीड़ से वृद्ध को बचाते हुए थाने ले आयी. पूछताछ में पता चला कि वह समस्तीपुर के सिंगिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का परमानंद पांडे है. वह भिक्षा मांगने के क्रम में रानीपुर गांव जा पहुंचा था.
पुलिस ने उसकी गठरी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसकी गठरी से सिर्फ कपड़े व खुदरे पैसे मिले. उसके पास से एक साधारण कोटि का रेलवे टिकट भी मिला जो आदित्यपुर से फतुहा के लिए था. खबर लिखे जाने तक पुलिस उससे पूछताछ करने मेें लगी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार यह घटना अफवाह का परिणाम है. वृद्ध भिक्षाटन करने वाला है. वह भिक्षाटन के क्रम में रानीपुर गांव जा पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement