Advertisement
पालीगंज : पानी के लिए सड़क जाम, मुखिया को बंधक बनाया
पालीगंज : प्रखंड की मधवां-मखमिलपुर पंचायत के फतेपुर गांव वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते से पैसे निकालने के बावजूद भी जल नल योजना शुरू नहीं होने के खिलाफ बुधवार की सुबह पालीगंज-चंढोस पथ को फतेपुर के पास जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया देवलगन मोची को भी बंधक बनाये रखा. जाम की सूचना […]
पालीगंज : प्रखंड की मधवां-मखमिलपुर पंचायत के फतेपुर गांव वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते से पैसे निकालने के बावजूद भी जल नल योजना शुरू नहीं होने के खिलाफ बुधवार की सुबह पालीगंज-चंढोस पथ को फतेपुर के पास जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया देवलगन मोची को भी बंधक बनाये रखा. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जानकारी के मुताबिक मधवां-मखमिलपुर पंचायत के फतेपुर गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जल नल योजना को धरातल पर नहीं उतरने और पानी के लिए लगातार हो रही किल्लत से परेशान होकर बुधवार की सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चार घंटे तक एसएच 69 पालीगंज-चंढोस पथ को फतेहपुर गांव के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव की मिलीभगत से वार्ड क्रियान्वयन समिति का पैसा खाते से निकालकर ठेकेदार को दे दिया गया है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक गांव के लोगों को पानी मयस्सर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ चिरंजीव पांडे ने मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों के चंगुल से मुखिया को बाहर निकाला. उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया देकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement