Advertisement
पटना सिटी : खाना बनाने में मां-बेटी की जलने से मौत, बचाने गया पति जख्मी
गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज से हुई घटना दीदारगंज थाने के माधोपुर गांव में हुई घटना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा पटना सिटी : खाना बनाने के दरम्यान गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज की वजह से लगी आग में झुलने से मां व पांच वर्षीया बेटी की मौत हो […]
गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज से हुई घटना
दीदारगंज थाने के माधोपुर गांव में हुई घटना
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
पटना सिटी : खाना बनाने के दरम्यान गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज की वजह से लगी आग में झुलने से मां व पांच वर्षीया बेटी की मौत हो गयी है. पत्नी व बेटी को बचाने में पति भी जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में महुली पंचायत के माधोपुर निवासी सीताराम दास ने बताया कि सुबह में पतोहू 35 वर्षीया सुंदरी देवी आठ वर्षीया पोती सुहानी को लेकर खाना बना रही थी कि अचानक गैस सिलिंडर के पाइप से तेजी से आग लग गयी. इससे सबसे पहले पोती सुहानी झुलस गयी. उसे बचाने दौड़ी मां भी झुलस गयी.
इसी बीच दोनों की चीख सुन कर पति बिगन दास बचाने पहुंचा, वह भी आग की चपेट में आकर झुलस हो गया. हालांकि आनन-फानन में जुटे गांव के लोगों ने जख्मी दंपती व बेटी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. इसी बीच में कुछ लोगों ने मशक्कत कर सिलिंडर व चूल्हे में लगी आग को बुझाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने मां- बेटी को मृत घोषित कर दिया.
पिता को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. इसी बीच दीदारगंज थाने को भी गांव के लोगों ने इसकी सूचना दी. इसके बाद दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटी की लाशों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि मृतक मां-बेटी का दाह- संस्कार कराया गया है. यह परिवार महादलित टोला का रहने वाला है. सरकार के स्तर से सहायता मिले, इसके लिए वो प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement