7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विधान परिषद की आठ सीटों की बनेगी नयी मतदाता सूची

निर्वाचन आयोग ने जारी िकया कार्यक्रम पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में होगा चुनाव पटना : बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नयी मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र […]

निर्वाचन आयोग ने जारी िकया कार्यक्रम
पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में होगा चुनाव
पटना : बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नयी मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
इन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह मई 2020 को पूरा होगा. आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम शामिल करने का कटऑफ डेट पहली नवंबर, 2019 निर्धारित किया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर, 2019 को किया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) बिहार को पहली अक्तूबर को मतदाता सूची संबंधी पब्लिक नोटिस प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.
पब्लिक नोटिस के प्रकाशन का कार्यक्रम 15 अक्तूबर और 25 अक्तूबर को भी किया जायेगा. इसके माध्यम से संबंधित क्षेत्रों के योग्य मतदाताओं से मतदाता सूची में आवेदन करने की जानकारी दी जायेगी. स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची पूरी तरह से नयी बनायी जाती है, ऐसे में सभी मतदाताओं को निर्धारित फाॅर्म में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा. पुरानी सूची में नाम शामिल होने को लेकर दावा नहीं किया जा सकता है.
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छह नवंबर तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन पत्र लिया जायेगा. मतदाताओं द्वारा दिये गये आवेदनों के आधार मतदाता सूची के प्रारूप (ड्राफ्ट) का प्रकाशन 23 नवंबर को किया जायेगा. आवेदन जमा करने के बाद जिन मतादाताओं का नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं हुआ है, वैसे मतदाता नौ दिसंबर तक दावा-आपत्ति पेश कर सकते हैं.
मतदाताओं द्वारा किये गये दावा-आपत्तियों का निबटारा 26 दिसंबर 2019 तक किया जायेगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जायेगा.
इनका कार्यकला हो जायेगा पूरा विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ एनके यादव की सीटें शामिल हैं.
जिन चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उसमें पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मदन मोहन झा, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो संजय कुमार सिंह व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें