Advertisement
फतुहा के व्यवसायी को गोली मार 1.80 लाख लूटे
राघोपुर थाने के रसिया मठ के पास की घटना राघोपुर/फतुहा : राघोपुर थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के एकरसिया मठ के पास अपराधियों ने फतुहा के गल्ला व्यापारी को गोली मारकर 1.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना की मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है. अपराधियों की गोली से जख्मी फतुहा निवासी व्यापारी […]
राघोपुर थाने के रसिया मठ के पास की घटना
राघोपुर/फतुहा : राघोपुर थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के एकरसिया मठ के पास अपराधियों ने फतुहा के गल्ला व्यापारी को गोली मारकर 1.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना की मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है.
अपराधियों की गोली से जख्मी फतुहा निवासी व्यापारी विद्या प्रसाद को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर, फतेहपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया. व्यवसायी के बाएं पैर में गोली लगी है. डॉक्टर के अनुसार घायल खतरे से बाहर है. घायल व्यापारी ने बताया कि राघोपुर प्रखंड की जुड़ावनपुर पंचायत के किराना दुकानदारों से उधार के पैसे वसूल कर स्टाफ छोटू कुमार के साथ लौट रहे थे.
जैसे ही एकरसिया मठ के समीप पहुंचे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनकी बाइक को रोक लिया. बाइक रुकते ही अपराधियों ने बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिये और रुपये मांगने लगे. रुपये देने में देर करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. इसके बाद रुपये लूट कर दोनों अपराधी दक्षिण की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद स्टाफ छोटू कुमार की मदद से व्यवसायी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर, फतेहपुर में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में किराना दुकानदार घायल से मिलने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचे. राघोपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement