Advertisement
पटना : योजनाओं की होगी रैंडम जांच, सेल होगा मजबूत
पटना : मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जांच रैंडम होगी. विभाग इसके लिए अपने स्टेट क्वालिटी मॉनीटर सेल (एसक्यूएम) को और मजबूत करेगा. एसक्यूएम का विभाग पैनल तैयार कर रहा है. पैनल दो साल के लिए होगा. बेहतर काम करने वालों को एक साल का अवधि विस्तार भी मिलेगा. विभाग ने इसके […]
पटना : मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जांच रैंडम होगी. विभाग इसके लिए अपने स्टेट क्वालिटी मॉनीटर सेल (एसक्यूएम) को और मजबूत करेगा. एसक्यूएम का विभाग पैनल तैयार कर रहा है. पैनल दो साल के लिए होगा. बेहतर काम करने वालों को एक साल का अवधि विस्तार भी मिलेगा. विभाग ने इसके लिए 19 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन मांगा है. एसक्यूएम को जांच के दौरान रोजाना दो हजार रुपये मानदेय मिलेगा. साथ ही जांच प्रतिवेदन तैयार करने के लिए अलग से चार हजार मिलेंगे.
एसक्यूएम ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की गुणवत्ता के साथ-साथ उसकी क्रियान्वयन की भी निगरानी करेगा. पूर्व से कार्यरत लोग जो तीन साल या उससे अधिक समय से काम कर चुके हैं वे आवेदन नहीं कर सकेंगे. एसक्यूएम का चयन प्रशासन, शिक्षा, लेखन, अंकेक्षण पुलिस, इंजीनियरिंग, कृषि, योजना पशुपालन, मत्स्यपालन तथा वन सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी जो संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी हों या सामाजिक व समाजशास्त्र क्षेत्र का अनुभव हो से किया जायेगा.
राज्यपाल फागू चौहान ने देवघर में की पूजा-अर्चना
राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को देवघर के वैद्यनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर बिहारवासियों एवं देशवासियों के कल्याण और समृद्धि की मंगलकामना की. राज्यपाल ने पूजा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि सभी बिहारवासियों व देशवासियों को बाबा भोलेनाथ से सुख, शांति एवं समृद्धि का वरदान मिले, ताकि बिहार व पूरा देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सके और समाज में सद्भावना और प्रेम विकसित हो. राज्यपाल ने वैद्यनाथ मंदिर में कुशल प्रशासनिक प्रबंधों के लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement