19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हिनबाजार : बच्चाचोर के संदेह पर ग्रामीणों ने विक्षिप्त सहित आठ को पीटा

पुिलस ने सभी को आक्रोशितों से कराया मुक्त दुल्हिनबाजार : मंगलवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह पर एक विक्षिप्त युवक सहित अन्य आठ लोगों की पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से सभी को बचाया. क्षेत्र के रिखी टोला […]

पुिलस ने सभी को आक्रोशितों से कराया मुक्त
दुल्हिनबाजार : मंगलवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह पर एक विक्षिप्त युवक सहित अन्य आठ लोगों की पिटाई कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से सभी को बचाया. क्षेत्र के रिखी टोला गांव निवासी अनुज यादव के 14 वर्षीय पुत्र रोहित राज नौंवी कक्षा में पढ़ता है. मंगलवार की सुबह वह दुल्हिनबाजार से ट्यूशन कर घर लौट रहा था. अभी वह बाड़ीचक गांव के पास पहुंचा ही था कि उसके समीप एक बाइक आकर रुकी.
बाइक सवार को देख बच्चा शोरगुल करने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े व बच्चा चोर समझकर बाइक सवार युवक की पिटाई करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लायी. युवक की पहचान दुल्हिनबाजार के सदावह गांव निवासी कामत सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि रवि की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
वह कुछ दिनों से विक्षिप्त अवस्था में है. वहीं थाना क्षेत्र के कादिरगंज गांव में निजी कंपनी का सर्वे करने पहुंचे आठ लोगों को बच्चा चोर के संदेह पर बंधक बना ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया व थाने लायी.
मनेर में भी वृद्ध को किया अधमरा
मनेर : मंगलवार की सुबह मनेर थाना के लोदीपुर बाजार में बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घायल की पहचान 55 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई जो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति लोदीपुर के पास बच्चा चोरी कर रहा था इसी क्रम में उग्र भीड़ ने उस व्यक्ति को पकड़ कर पिटाई कर दी. हालांकि कोई भी शख्स यह बोलने को तैयार नहीं था कि मेरे बच्‍चे को चुरा कर ले जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मनेर पुलिस दल-बल मौके पर पहुंच गयी और बेकाबू भीड़ के चंगुल से व्यक्ति को किसी तरह बचाया.
घायल का मनेर पीएचसी में इलाज कराया गया. वहीं ब्यापुर में एक विक्षिप्‍त महिला को लोगों ने बच्चा चोरी के नाम पर घंटों एक मंदिर में बंधक बनाकर रखे रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस विक्षिप्‍त महिला को अपने साथ सकुशल थाना में ले आयी है.
जिसे लेकर लोगों की भीड़ थाना परिसर के पास जुट गयी. इधर मनेर प्रभारी थानाध्‍यक्ष निवास कुमार ने बताया कि बच्‍चा चोरी की सिर्फ अफवाह है. कोई भी व्‍यक्ति सामने नहीं आया की उनके बच्‍चे को उठा कर ले जाया जा रहा था.
दानापुर : शाहपुर थाने के चांदमारी सिंकदपुर में मंगलवार को बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक किशोरी को बंधक बना लिया और पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चांदमारी पुल के पास किशोरी गीत गाते जा रही थी.
स्थानीय लोगों को आशंका हुई की बच्चा को चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पकड़ कर सामुदायिक भवन में बंधक बनाकर पिटाई की गयी. काफी देर के बाद शाहपुर पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी कभी मोतिहारी कभी दूसरे जगह का पता बताती थी.
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है. उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें