Advertisement
पालीगंज में डायरिया से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बेटा, मां और पोते की मौत प्रखंड के फतेपुर पश्चिम गांव में डायरिया का प्रकोप पालीगंज : प्रखंड के फतेपुर पश्चिम गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य इलाज के बाद घर लौट लौट गया. फतेहपुर पश्चिम गांव […]
बेटा, मां और पोते की मौत प्रखंड के फतेपुर पश्चिम गांव में डायरिया का प्रकोप
पालीगंज : प्रखंड के फतेपुर पश्चिम गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य इलाज के बाद घर लौट लौट गया.
फतेहपुर पश्चिम गांव में मालधनी साव के पुत्र भगलू साव 50 वर्ष को शनिवार को कै-दस्त होने लगा दवा खाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. बाद में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर, रविवार की शाम मृतक भगलू साव की मां पतिया देवी उर्फ कुबड़ी(70) को भी कै- दस्त शुरू हो गया. जब तक परिजन उन्हें अस्पताल ले कर जाते तब तक उनकी मौत घर पर हो गयी.
इसी बीच मृतक भगलू साव के पुत्र खेदन साव के चार वर्षीय बेटा रंजन कुमार को भी कै-दस्त शुरू हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए पालीगंज निजी हॉस्पिटल में ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत भी रास्ते में ही हो गयी. इसी बीच गांव पर ही भगलू साव के गोतिया लड्डू साव 50 वर्ष ने भी परिजनों व पड़ोसियों से कै-दस्त की शिकायत की. यह सुनते ही सभी का हाथ-पैर फूलने लगे. लोगों ने लड्डू साव को आनन-फानन पालीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद तबीयत ठीक रहने पर उन्हें घर भेज दिया गया.
देर शाम हुई घटना की जानकारी
इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी रविवार की देर शाम को हुई है. डाॅक्टरों की टीम को गांव में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement