Advertisement
बाढ़ : प्रेमिका की हत्या की सुपारी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
बाढ़ : प्रेमिका से मन भर जाने के बाद उसकी हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर से सौदा तय करने वाले बाढ़ थाने के गोला रोड निवासी व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना को रविवार की दोपहर बाढ़ पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया. बेगूसराय इलाके में प्रेमिका को […]
बाढ़ : प्रेमिका से मन भर जाने के बाद उसकी हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर से सौदा तय करने वाले बाढ़ थाने के गोला रोड निवासी व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना को रविवार की दोपहर बाढ़ पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया. बेगूसराय इलाके में प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए मुन्ना ने सुपारी किलर को राशि मुहैया करायी थी तभी पुलिस को इसकी भनक लग गयी और बेगूसराय पुलिस ने चार अपराधियों को काफी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उसके द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस पहुंची और मुन्ना को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस को सौंप दिया. बेगूसराय पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है और अनुसंधान जारी है. पुलिस ने बताया कि सुपारी किलर को बाढ़ के आैर लोगों की हत्या करने की भी योजना बना रहे थे, जिसकी भनक बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार को भी मिल गयी थी. पुलिस सुपारी किलर को पकड़ने के लिए लगातार बेगूसराय पुलिस के संपर्क में रहते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा चुकी थी. बाढ़ पुलिस को पता चला कि बेगूसराय पुलिस द्वारा सुपारी किलर को पकड़ लिया गया है और उसके पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement