मनेर : सराय पंचायत स्थित सतर गांव से 14 माह के चोरी हुए बच्चे को रिश्ते के मौसा व मामा ने मिल कर चुरा लिया था. बच्चे की चोरी में मौसा व मामा की संलिप्तता की बात मालूम होते ही परिजनों व ग्रामीणों नें एक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गये रिश्ते के मौसा की निशानदेही पर पुलिस के सहयोग से बच्चे को सकुशल पटना सिटी की मालसलामी से बरामद कर लिया गया.
Advertisement
मनेर से चोरी हुआ बच्चा पटना सिटी से बरामद
मनेर : सराय पंचायत स्थित सतर गांव से 14 माह के चोरी हुए बच्चे को रिश्ते के मौसा व मामा ने मिल कर चुरा लिया था. बच्चे की चोरी में मौसा व मामा की संलिप्तता की बात मालूम होते ही परिजनों व ग्रामीणों नें एक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गये रिश्ते […]
बताया जाता है कि सराय पंचायत के सतर गांव निवासी राकेश पासवान के तीन वर्ष का पुत्र विकास व 14 माह का नवनीत कुमार को शुक्रवार की शाम दूर के रिश्ते का साढ़ू पटना सिटी मालसलामी निवासी सुनील कुमार खेलाने के बहाने लेकर निकला था. थोड़ी ही देर में विकास तो घर लौट आया , मगर नवनीत नहीं लौटा. नवनीत की परिजनों नें खोजबीन शुरू की तो ग्रामीणों ने बताया कि सुनील ही उसके बेटे को लेकर जा रहा था.
सुनील को परिजनों ने पकड़ कर पूछताछ की तो वह तरह- तरह के बहाने बनाने लगा. इससे ग्रामीण उग्र हो गये और सुनील की जमकर पिटाई कर डाली. पिटाई के बाद सुनील ने लोगों को बताया कि हदसपुरा खगौल निवासी संतोष की पत्नी ज्योति देवी को बच्चे को दे दिया है.
सुनील के पकड़े जाने की खबर जैसे ही खगौल निवासी संतोष व उसकी पत्नी को मिली तो वो बच्चे को ले जाकर पटना सिटी में सुनील के घर छोड़ आये. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस आरोपित सुनील को साथ लेकर पटना सिटी उसके घर पर पहुंची. मनेर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उस समय भौचक रह गये जब बच्चे के साथ उसके मामा को भी वहीं पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement