पटना : दानापुर के गभताल देवी मंदिर के सामने कुर्मीयानी गली में एक दामाद ने पत्नी और सास की गला काट कर हत्या कर दी. इस वारदात को 25 जुलाई की रात को ही अंजाम दिया गया था. दाेनों की लाश दो दिनों तक घर में ही पड़ी रही. मृतका का बेटा रांची से घर लौटा, तब पता चला कि बहन (22 वर्षीया तिलोत्मा) व मां (45 वर्षीया सीमा देवी) की हत्या हो चुकी है.
सीसीटीवी में हत्या की रात दामाद मुकुल सिंह घर आता और रात में ही वापस चला जाता दिख रहा है. मुकुल ने तिलोत्मा से गुपचुप तरीके से इसी वर्ष एक फरवरी को दूसरी शादी की थी. पुलिस के अनुसार पहली पत्नी के परिजनों द्वारा दूसरी शादी तोड़ने के लिए दबाव देने या खुद दूसरी बीवी से छुटकारा पाने के लिए ही हत्या की जा सकती है. पुलिस संपतचक के सोहगी के रहने वाले आरोपित दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बेटे ने दी जानकारी, तो जीजा ने घबरा कर फोन काट दिया
मृतका के पुत्र ऋषि कुमार ने बताया कि उसने 25 जुलाई की रात को अपनी मां से बात की थी. फोन पर सामान्य हाल-चाल की बात हुई थी. मां ने किसी परेशानी की बात नहीं की. लेकिन, जब 26 तारीख को फोन किया तो बात नहीं हो पायी. लगातार किसी ने फोन रिसिव नहीं किया. तब जाकर 26 की रात को बस पकड़ कर रांची से पटना चला गया. बेटे ने बताया कि दरवाजा खुला था, अंदर आया तो बहन व मां की लाश पड़ी थी. लाश से दुर्गंध आ रही थी.
इसके बाद उसने अपने जीजा मुकुल सिंह उर्फ नितिश कुमार को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. आरोपित घटना सुन कर घबरा गया और आने की बात कह कर फोन काट दिया. कुछ देर बार दोबारा फोन किया तो उसके पिता ने फोन रिसीव किया. जानकारी के अनुसार बेटा रांची मेन रोड के उत्कर्ष बैंक में काम करता है.
रात दस से तीन बजे की घटना
घटना के बाद पुलिस ने पड़ोस में एक पूर्व जनप्रतिनिधि के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फुटेज में 25 जुलाई की रात 10:38 बजे दामाद घर में आता हुआ और उसी रात दो बज कर 55 मिनट पर वापस जाता दिखायी दे रहा है. सबसे बड़ी बात है कि आरोपित बाहर वापस जाते समय रात में अपना मुंह बांध कर घर से बाहर निकल रहा है.
वहीं, पड़ोसियों के अनुसार हत्या के समय किसी प्रकार कोई शोर भी नहीं हुआ था और दामाद के साथ कभी मारपीट की घटना भी नहीं हुई है. इसका मतलब है कि घटना को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है और दोनों मां-बेटी का हाथ बांध कर उसके बाद गला रेत दिया गया है. घटना के बाद से मां-बेटी का मोबाइल फाेन भी गायब है.
रांची में रहता था बेटा, जब दो दिनों तक फोन से बात नहीं हुई तो घर आया, बाहर से खुला था दरवाजा
आरोपित ने गुपचुप तरीके से फरवरी में की थी दूसरी शादी
जानकारी के अनुसार तिलोत्मा और मुकुल की शादी इसी वर्ष एक फरवरी को हुई थी. शादी के बाद जब वापस तिलोत्मा आयी तो फिर ससुराल कम जाना होता था, वो दानापुर में अपनी मां से साथ ही रहती थी. आरोपित वहीं आता जाता था. ऋषि कुमार ने बताया कि उसकी बहन के साथ आरोपित की दूसरी शादी हुई थी.
आरोपित ने इस शादी को अभी समाज में उजागर नहीं किया था. क्योंकि, उसकी पहली शादी में विवाद चल रहा था. पहली शादी में पत्नी के परिजनों ने आरोपित पर केस कर रखा था. उसी आरोप में एक माह पहले आरोपित जेल भी जा चुका था. जानकारी के अनुसार पहली शादी रुपसपुर में हुई थी. वो पहले से प्रोपर्टी डिलिंग का काम करता था.
अभी पांच दिन पहले ही जेल से आया था आरोपित
मुहल्ले वालों की मानें तो आरोपित मुकुल राय की गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध थीं. वह अधिकांश रात में ही घर आता है. बहुत कम लोग उसे पहचानते थे. वह अभी पांच दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. बेटे ऋषि ने बताया कि संपतचक में जब आरोपित के घर छापेमारी की गयी तो वह अपने पिता के साथ फरार था. घर पर केवल उसकी मां व बहन मौजूद थीं.