32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विवाह के बाद ”आधार” में नाम व पता बदलना आसान, ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह से बदलें नाम

पटना : आधार कार्ड एक अहम दस्‍तावेज है. आपकी हाल में विवाह हुई है और आधार कार्ड में नाम परिवर्तन चाहते या चाहती हैं. तो य‍ह खबर आपके ल‍िए बहुत अहम है. ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत भी आधार में नाम परिवर्तित कराया जा सकता है. ऑनलाइन नाम बदलवाने की प्रक्रिया अब पहले से […]

पटना : आधार कार्ड एक अहम दस्‍तावेज है. आपकी हाल में विवाह हुई है और आधार कार्ड में नाम परिवर्तन चाहते या चाहती हैं. तो य‍ह खबर आपके ल‍िए बहुत अहम है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत भी आधार में नाम परिवर्तित कराया जा सकता है. ऑनलाइन नाम बदलवाने की प्रक्रिया अब पहले से आसान हो गयी है. हालांकि, आपको नाम परिवर्तन कराने के लिए संबंधित दस्तावेज देने होंगे. पटना, जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि इन सभी चीजों के होने के बाद पूरी प्रक्रिया होने में 90 दिनों का समय लग सकता है.
एक बार दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आप उसे uidai.gov.i- से डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं. या आप चाहे तो आधार सेंटर जाकर उसका सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि दस्तावेज में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस डेबिट व क्रेडिट कार्ड का फोटो, मैरिज सर्टिफिकेट आदि दे सकते हैं
शादी के बाद इस तरह बदलें नाम
– आधार नंबर की सहायता से सबसे पहले आधार की वेबसाइट लॉगइन करें.
– फॉर्मेट में अपना नाम व सरनेम रिक्वेस्ट वाले कॉलम में भरे
– इसके बाद अब आप आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपलोड करें
– प्रक्रिया पूरी करनेके बाद आपके
रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आयेगा जिसे आपको दिये गये कॉलम में भरना होगा. ऑनलाइन में कोई शुल्क नहीं देना होता है.
ऑफलाइन आधार सेंटर में ऐसे बदलें नाम : इसके लिए आपको आधार सेंटर में ओरिजिनल दस्तावेज लेकर जाना होगा
– इसके लिए आप से 25 रुपये शुल्क के रूप में लिये जायेंगे
– इस तरह दोनों प्रोसेस की सहायता से आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि आदि में भी परिवर्तन कर सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें