Advertisement
मनेर में छेड़खानी को लेकर दो गांवों के बीच भिड़ंत, रोड़ेबाजी व फायरिंग
सिलाई सेंटर जा रही युवतियों के साथ लफंगों ने की छेड़खानी मनेर के हुलासी टोला व इस्लामगंज के बीच तनाव मनेर : थाना क्षेत्र के इस्लामगंज गांव स्थित मिशनरी संस्था सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने जा रही युवतियों के साथ चार की संख्या में रहे लफंगों ने रास्ता रोककर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की. […]
सिलाई सेंटर जा रही युवतियों के साथ लफंगों ने की छेड़खानी
मनेर के हुलासी टोला व इस्लामगंज के बीच तनाव
मनेर : थाना क्षेत्र के इस्लामगंज गांव स्थित मिशनरी संस्था सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने जा रही युवतियों के साथ चार की संख्या में रहे लफंगों ने रास्ता रोककर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की. युवतियों के द्वारा विरोध किये जाने के बाद लफंगे धमकी देते हुए चले गये.
मामले की जानकारी होते ही दो गावों के लोग आमने-सामने हो गये और मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी की. इस दौरान लफंगों के गांव के लोगों ने वर्चस्व को कायम रखने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी. इसे लेकर दोनों गांवों के बीच तनाव का माहौल कायम है.
आधा दर्जन लोग जख्मी : इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस की भनक लगते ही दोनों गांवों के लोग मौके पर से फरार हो गये.
बताया जाता है कि हुलासी टोला गांव की रहने वाली युवतियां बुधवार को इस्लामगंज गांव स्थित मिशनरी संस्था के सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने जा रही थीं. इसी बीच इस्लामगंज गांव के चार लफंगाें ने युवतियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की.
इसका युवतियों ने विरोध किया. युवतियों द्वारा विरोध करने के बाद लफंगे गंभीर परिणाम की धमकी देते हुए चले गये. छेड़खानी की घटना की जानकारी होने के बाद हुलासी टोला गांव के लोग काफी संख्या में जुटकर इस्लामगंज गांव पहुंच युवकों के परिजनों को चेतावनी दी.
इसके बाद लफंगों व उनके परिजन गाली- गलौज करते हुए हुलासी टोला के लोगों से भिड़ गये और मारपीट के साथ ही रोड़ेबाजी की.
इस्लामगंज गांव के लफंगों के परिजनों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की. सूचना पर पहुंची पुलिस के पहले ही दोनों गांव के लोग वापस अपने-अपने गांव पर चले गये थे. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement