Advertisement
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : 110 की तीसरी किस्त का भुगतान लटका, आवेदक हो रहे परेशान
पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लाभार्थी विद्यार्थी परेशानी में फंस गये हैं. उन लाभार्थियों का भुगतान रुक गया है, जिन्हें इस स्कीम के तहत पहली-दूसरी किस्त दी जा चुकी है. ऐसे परेशान होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 19 जुलाई तक 110 थी. यह पूरा मामला सॉफ्टवेयर की खराबी से जुड़ा हुआ है. […]
पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लाभार्थी विद्यार्थी परेशानी में फंस गये हैं. उन लाभार्थियों का भुगतान रुक गया है, जिन्हें इस स्कीम के तहत पहली-दूसरी किस्त दी जा चुकी है. ऐसे परेशान होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 19 जुलाई तक 110 थी. यह पूरा मामला सॉफ्टवेयर की खराबी से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों का भुगतान करीब 14 दिनों से रुका है. तकनीकी सूत्रों के मुताबिक बीएससीसी के लॉगिन से आवेदन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बीएससीसी, पटना के नोडल अधिकारियों ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक को आधिकारिक पत्र लिखकर समस्या से अवगत भी कराया है.
सॉफ्टवेयर में खराबी से आवेदन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है परेशानी जल्द ही दूर हो जायेगी.
रूपेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, बीएससीसी सह डीपीओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement