पटना / दरभंगा : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दरभंगा के परिसदन में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद टूटी सड़क की मरम्मत में तेजी लाएं. साथ ही शहरी सुरक्षा तटबंध की स्थिति के आकलन के लिए विभागीय अभियंताओं को भेजने की बात कही.
Sanjay Jha, State Water Resource Minister on Bihar floods: The problem has not been created in Bihar. The problem is excess rainfall in Nepal. Our target is to repair dams that have been damaged. pic.twitter.com/msaqIS9CAw
— ANI (@ANI) July 20, 2019
मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में समस्या पैदा नहीं हुई है. नेपाल में अधिक बारिश होने से समस्या उत्पन्न हुई है. साथ ही कहा कि यह दो देशों के बीच का मामला है. बाढ़ से बचाव के लिए बिहार सरकार नदी जोड़ो परियोजना पर भी विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य क्षतिग्रस्त हुए बांधों की मरम्मत करना है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर नये सुरक्षा बांधों का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही कहा कि सूबे में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक सप्ताह के अंदर पीड़ितों के खाते में छह-छह हजार रुपये भेज दिये गये.