पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी करने के बाद शुक्रवार को अंक सत्यापन, उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी और पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक ये प्रक्रियाएं 22 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेंगी.
Advertisement
सीबीएसइ : पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में लगेंगे Rs 1300
पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी करने के बाद शुक्रवार को अंक सत्यापन, उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी और पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक ये प्रक्रियाएं 22 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेंगी. विद्यार्थी अगर तीनों प्रक्रियाओं से गुजरता है, तो उसे एक विषय […]
विद्यार्थी अगर तीनों प्रक्रियाओं से गुजरता है, तो उसे एक विषय के लिए कम-से-कम 1300 रुपये खर्च करने होंगे. पुनर्मूल्यांकन के लिए पहली दोनों प्रक्रियाओं से भी गुजरना होगा.
अंक सत्यापन : यह प्रक्रिया 22 से 24 जुलाई तक चलेगी. इसके लिए निर्धारित तिथि में शाम पांच बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं. इसकी प्रोसेसिंग फी 500 रुपये प्रति विषय निर्धारित की गयी है. इसकी प्रोसेसिंग विद्यार्थी को सीबीएसइ वेबसाइट पर मौजूद अपने लॉगइन से करनी होगी.
जांची जा चुकी उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी : परीक्षार्थी को अगर अपनी जांची गयी उत्तर पुस्तिका चाहिए, तो उसे एक से दो अगस्त शाम पांच बजे के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए प्रति विषय 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन : उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए 5 से 6 अगस्त तक शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क लिया जायेगा.
विशेष दिशा-निर्देश
अनुरोध केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
प्रोसेसिंग शुल्क केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अपूर्ण/ऑफलाइन आवेदनों को खारिज कर दिया जायेगा.
अंक घटने या बढ़ने पर पिछली मार्कशीट को सरेंडर करना होगा. इसके बाद, उन्हें एक नयी मार्कशीट जारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement