21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों को शो-कॉज जारी करेगा आयोग

पटना : महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को सरदार पटेल भवन हॉल में जन सुनवाई का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय महिला आयोग नयी दिल्ली की ओर से महिला जन सुनवाई में 13 लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में 50 केस शामिल किये गये थे. इनमें 35 थानों […]

पटना : महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को सरदार पटेल भवन हॉल में जन सुनवाई का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय महिला आयोग नयी दिल्ली की ओर से महिला जन सुनवाई में 13 लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में 50 केस शामिल किये गये थे. इनमें 35 थानों से एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) और 15 लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था, लेकिन 13 लोग ही उपस्थित हुए.

पीड़िताओं ने अपनी बात राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी, स्वाति दादिया के साथ एसपी सीआइडी अनुसुइया रणसिंह, ममता कल्याणी, महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी व अन्य लोगों के सामने रखीं.
इस सुनवाई में सबसे बड़ी लापरवाही पटना के विभिन्न थानों की रही. सुनवाई में 35 थानों से एटीआर मांगी गयी थी. लेकिन सुनवाई के दौरान चार-पांच थानों ने ही एटीआर सौंपी. इस पर स्वाति दादिया ने कहा कि थानों की लापरवाही सामने आयी है. सभी के खिलाफ शो-कॉज जारी किया जायेगा.
इसके साथ ही 13 लोगों ने थाने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अधिकांश लोगों ने थाना और थाने में स्थिति लोगों पर सही से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है. लापरवाह अधिकारियों को भी शो-कॉज जारी किया जायेगा. उनसे पूछा जायेगा कि निष्पक्ष जांच क्यों नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें