पटना : राज्य के सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को विधान परिषद में प्रेमचंद्र मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दारोगा बहाली में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र मिश्रा की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि एक ही जिला के अधिकतर महिला-पुरुष दारोगा बहाली में चयनित हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
BREAKING NEWS
दारोगा बहाली पर नीरज व प्रेमचंद्र में नोकझोंक
पटना : राज्य के सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को विधान परिषद में प्रेमचंद्र मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दारोगा बहाली में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र मिश्रा की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि एक ही जिला के अधिकतर […]
उन्होंने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि बहाली में सबसे अधिक महिला व पुरुष पटना जिले के हैं. सदन में उन्होंने पूरी सूची भी पढ़ी, किस जिले से कितने लोग बहाल हुए हैं.
इसके बावजूद प्रेमचंद्र मिश्रा अपनी बात पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, तो सरकार को जांच कराने में क्या परेशानी है. अगर सत्तापक्ष मुझे झूठा साबित करना चाहता है, तो हम मांग करते हैं कि बिहार विधान परिषद की कमेटी से निष्पक्ष जांच करा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement