21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दोनों वर्गों में बिहार टीम जीत से शुरू करना चाहेगी अभियान

नेशनल रग्बी. आगाज आज से पाटलिपुत्र खेल परिसर में पटना : छठी सोसिएट जनरल राष्ट्रीय सीनियर सेवन ए साइड रग्बी चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार से पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में मेजबान बिहार टीम का सामना उत्तरप्रदेश से और महिला टीम का जम्मू कश्मीर […]

नेशनल रग्बी. आगाज आज से पाटलिपुत्र खेल परिसर में
पटना : छठी सोसिएट जनरल राष्ट्रीय सीनियर सेवन ए साइड रग्बी चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार से पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में मेजबान बिहार टीम का सामना उत्तरप्रदेश से और महिला टीम का जम्मू कश्मीर से होगा. दोनों ‍वर्गों में मेजबान टीम जीत से अपने अभियान का शुरुआत करना चाहेगी.
गुरुवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रग्बी इंडिया के जेनरल मैनेजर नासिर हुसैन ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सर्विसेज समेत 24 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
वहीं नेशनल व्हीलचेयर रग्बी में कुल 10 राज्यों की टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन इंडोर हॉल में 20 व 21 जुलाई को होगा. नासिर ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के चयनकर्ता भी मौजूद रहेंगे, जो 10 से 11 अगस्त तक इंडोनेशिया के जकार्ता में होनेवाले एशिया रग्बी सेवन साइड ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष व महिला टीम का चयन करेंगे. चयनित खिलाड़ियों का कैंप हरियाणा में लगाया जायेगा. इस चैंपियनशिप में एक से सात स्थान पर रहनेवाली टीम नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाइ भी करेगी, जिसका आयोजन गोवा में होनेवाला है. चैंपियनशिप के दौरान जापान से आये कोच व्हीलचेयर रग्बी और जेनरल रग्बी खिलाड़ियों व कोचों को ट्रेनिंग भी देंगे.
नासिर ने कहा कि बिहार में तीसरी बार इस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. बिहार की मेजबानी प्रत्येक बार शानदार रही है. रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री प्रेम कुमार करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव निखिल कुमार गुप्ता व अन्य मौजूद थे.
नेशनल के लिए टीम घोषित : पुरुष वर्ग : गौरव, राहुल राज, राहुल, अखिलेश, अनिल, राकेश कुमार, दिलीप उरांव, सुधांशु शाही, सुमन कुमार, अमर, नमन, राजेश वर्मा.
महिला वर्ग : स्वीटी कुमारी, श्वेता शाही, गुड़िया कुमारी, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता प्रितम, छोटी, प्रीति, संध्या, उषा कुमारी, शकुंतला, आरती कुमारी.
बिहार महिला टीम पदक की दावेदार
इंडियन रग्बी टीम से वूमेन एशियन चैंपियनशिप में खेल चुकी बिहार की दो महिला दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि बिहार टीम पदक की दावेदार है. बाढ़ के नवादा गांव की रहनेवाली स्वीटी ने कहा कि बिहार टीम पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ दिनों से टीम ने हर क्षेत्र में बढ़िया अभ्यास किया है.
नेशनल के पूल डी में हमें रखा गया है, जिसमें केरल और जम्मू व कश्मीर की टीम हैं. इन दोनों टीमों को पिछले वर्ष हमने हराया था. उम्मीद है इसबार भी हमारी टीम पूल चैंपियन बनेगी. वहीं नालंदा की श्वेता शाही ने कहा कि हमारी टीम बहुत संतुलित हैं. अटैकिंग की जिम्मेदारी हमारी और स्वीटी की है, तो वहीं गोल बचाने में आरती, गुड़िया, वंदना, श्वेता, प्रीति व शकुंतला अहम भूमिका निभायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें