Advertisement
पटना :आर ब्लॉक-दीघा सड़क बनाने में रुकावट बने वृक्षों को जमीन से उखाड़ने का काम शुरू
पटना : राज्य में सड़क बनाने के लिए पहली बार वृक्षों की शिफ्टिंग गुरुवार से शुरू हो गयी. इसके तहत आर ब्लॉक-दीघा सड़क बनाने में रुकावट बने वृक्षों को हटाकर दूसरी जगह लगाया गया. करीब 6.3 किमी लंबी आर ब्लॉक-दीघा सड़क में लगभग 150 वृक्षों को दूसरी जगह लगाया जायेगा. यह परियोजना बिहार राज्य सड़क […]
पटना : राज्य में सड़क बनाने के लिए पहली बार वृक्षों की शिफ्टिंग गुरुवार से शुरू हो गयी. इसके तहत आर ब्लॉक-दीघा सड़क बनाने में रुकावट बने वृक्षों को हटाकर दूसरी जगह लगाया गया. करीब 6.3 किमी लंबी आर ब्लॉक-दीघा सड़क में लगभग 150 वृक्षों को दूसरी जगह लगाया जायेगा. यह परियोजना बिहार राज्य सड़क विकास निगम के जरिये तीन अरब 79 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से की जा रही है.
शिफ्टिंग के समय मौके पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव मौजूद रहे. उन्होंने वृक्ष हटाने के काम का शुभारंभ व निरीक्षण करने के बाद कहा कि सड़क भी बननी चाहिए और वृक्षों को बचाकर हरियाली भी बरकरार रखनी चाहिए. मंत्री ने बताया कि वृक्षों को लगाने के लिए हैदराबाद की कंपनी को लगाया गया है जिसने देश के विभिन्न भागों में 9000 से अधिक वृक्षों की 93 विभिन्न प्रजातियों को एक जगह से दूसरी जगह लगाया है. यह कंपनी एक साल तक वृक्षों की देखरेख करेगी. इस सड़क पर वृक्षाें के साथ-साथ सोलर लाइट भी रहेगी.
6.3 किमी सड़क में वृक्षों को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह लगाया जायेगा
ऐसे होती है वृक्षों की शिफ्टिंग
वृक्षों की लंबी टहनियों, सूखी शाखाओं और टहनियों की छंटायी शुरू में होती है. उसके बाद वृक्षों की जड़ों की परिधि के चार गुना परिधि (40 सेमी से कम नहीं) में जड़ों की खुदाई कर मोटे जड़ों को बचाने के लिए उनका उपचार किया जाता है.
जड़ों को मिट्टी सहित जूट कपड़ों से घेराबंदी की जाती है, तब वृक्षों को मशीनों की मदद से उठाकर ट्रकों द्वारा उपयुक्त स्थान पर लगा दिया जाता है. इस अवसर पर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement