23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : दो बाइकों की टक्कर में मां की गयी जान, बेटी जख्मी, हंगामा

हादसे के बाद फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग मनेर : थाना क्षेत्र के आजाद नगर, महिनावा मोहल्ला के नजदीक बुधवार की दोपहर बाइक सवार लोगों को पीछे से दूसरे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गयी, जबकि बेटी का पैर टूट गया. वहीं, घटना के […]

हादसे के बाद फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग
मनेर : थाना क्षेत्र के आजाद नगर, महिनावा मोहल्ला के नजदीक बुधवार की दोपहर बाइक सवार लोगों को पीछे से दूसरे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गयी, जबकि बेटी का पैर टूट गया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए एनएच 30 को जाम कर विरोध जताया. जाम सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहा.
बताया जाता है कि सादिकपुर पंचायत के शिवदयाल टोला गांव निवासी रामेश्वर राय की पत्नी लालती देवी (42) अपनी पुत्री नीलम देवी और देवर के साथ बाइक से अपनी नवजात नातिन का इलाज कराने के लिए मनेर मिशन अस्पताल गयी थी.
नातिन का इलाज कराकर वापस सभी लोग बाइक से घर शिवदयाल टोला लौट रहे थे. इसी बीच आजाद नगर, महिनावा के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देकर दूसरा बाइक चालक मौके पर से फरार हो गया.
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने- बुझाने में जुटी रही, लेकिन पुलिस आक्रोशित को समझाने में नाकाम रही. मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद और सीओ संजय झा ने मौके पर पहुंच पारिवारिक लाभ के तहत मृतका महिला के परिजनों को 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया है.
समाजसेवी गौतम कुमार यादव और पंचायत समिति सदस्य रामनाथ कुमार सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरा शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें