Advertisement
पटना : नौ लाख राशन कार्ड में गड़बड़ी की हुई पहचान
पटना : राज्य में नौ लाख राशन कार्ड में गड़बड़ी की पहचान हुई. इसलिए उनको दिये जाने वाले अनाज पर रोक लगा दी गयी है. नोटिस देकर दो लाख 75 हजार राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. अन्य पर कार्रवाई हो रही है. यह जानकारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन […]
पटना : राज्य में नौ लाख राशन कार्ड में गड़बड़ी की पहचान हुई. इसलिए उनको दिये जाने वाले अनाज पर रोक लगा दी गयी है. नोटिस देकर दो लाख 75 हजार राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. अन्य पर कार्रवाई हो रही है. यह जानकारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने बिहार विधान परिषद में मंगलवार को विभाग का बजट सदन पटल पर रखने के बाद चर्चा के दौरान दी. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राज्य में करीब 55 हजार जनवितरण प्रणाली की दुकानों में इस साल सितंबर तक पॉश मशीन लग जायेगी.
साथ ही जीपीएस लगी गाड़ियों से अनाज की आपूर्ति दुकानों तक हो रही है. इस ट्रैकिंग सिस्टम को आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा. इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट पटल पर रखा गया. इस पर चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement