Advertisement
पटना : पीपीयू में फिर नामांकन हुआ शुरू
छात्र-छात्राओं को च्वाइस बढ़ाने का दिया गया था मौका 15 जुलाई तक छात्र ले सकते हैं नामांकन पटना : पाटलिपुत्र विवि के यूजी सत्र 2019-22 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. कुल 1,03,914 सीटों के लिए छात्रों ने आवेदन किया था. पहले मेरिट कम च्वाइस […]
छात्र-छात्राओं को च्वाइस बढ़ाने का दिया गया था मौका
15 जुलाई तक छात्र ले सकते हैं नामांकन
पटना : पाटलिपुत्र विवि के यूजी सत्र 2019-22 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. कुल 1,03,914 सीटों के लिए छात्रों ने आवेदन किया था. पहले मेरिट कम च्वाइस बेस्ड काउंसेलिंग के आधार पर अभी तक 48,266 का नामांकन पटना एवं नालंदा जिले के विभिन्न कॉलेजों में हो चुका है.
दूसरी काउंसेलिंग से पहले जब जांच की गयी, तब ज्ञात हुआ कि कई छात्रों ने कम काॅलेजों के लिए च्वाइस दिये थे. इसका समाधान ढ़ूंढते हुए 4 जुलाई से लेकर 8 जुलाई, 2019 तक पोर्टल खोला गया और छात्रों को यह निर्देश दिया गया कि वे कम-से-कम 10 काॅलेजों का विकल्प अपने आवेदन में दें. इसका अच्छा परिणाम निकला. 26,750 छात्र-छात्राओं ने अपनी च्वाइस को बढ़ाते हुए आॅनलाइन आवेदन को रिवाइज किया.
17 जुलाई को प्रकाशित होगी तीसरी मेधा सूची
तीसरी काउंसेलिंग की लिस्ट 17 जुलाई को प्रकाशित कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि उसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्पाॅट काउंसेलिंग का विकल्प खोल दिया जायेगा लेकिन इसमें उन्हीं बच्चों का नामांकन हो पायेगा, जिन्होंने आॅनलाइन आवेदन पहले से कर रखा है.
स्पाॅट काउंसेलिंग के बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तब विश्वविद्यालय बची हुई सीटों के लिए आॅनलाइन आवेदन मांग सकता है. इस काउंसेलिंग की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे कुछ छात्र-छात्रा हो सकते हैं, जो अपनी च्वाइस से संतुष्ट न हों या कतिपय कारणों से उन्हें सीट आवंटित न किया गया हो. ऐसे विद्यार्थियों के लिए हायर आॅप्शन का विकल्प दिया गया है और वह है ‘स्लाइड अप’ करने का.
एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जो बच्चे विवि के किसी भी काॅलेज में नामांकन नहीं लेते हैं और साथ में स्लाइड अप का भी आॅप्शन नहीं देते हैं, तो मान लिया जायेगा कि वे पीपीयू में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं और नामांकन के अगले राउंड में उनके नाम पर विश्वविद्यालय विचार नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement