Advertisement
पटना : बच्चों को शुल्क की रसीद नहीं दी तो करायी जायेगी एफआइआर
डीइओ ने जारी किया स्कूलों के प्रधानों को पत्र पटना : कक्षा 9 में किये जा रहे नामांकन के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आधिकारिक पत्र लिखकर कहा है कि नामांकन के संदर्भ में ली जा रही फीस की रसीद बच्चों को अनिवार्य तौर पर दी जाये. […]
डीइओ ने जारी किया स्कूलों के प्रधानों को पत्र
पटना : कक्षा 9 में किये जा रहे नामांकन के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आधिकारिक पत्र लिखकर कहा है कि नामांकन के संदर्भ में ली जा रही फीस की रसीद बच्चों को अनिवार्य तौर पर दी जाये.
अगर, वे इस दिशा निर्देश का पालन नहीं करते हैं, तो संबंधित प्रधानाध्यापक या समकक्ष के खिलाफ प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज करायी जायेगी. डीइओ ज्योति कुमार ने अपने आधिकारिक पत्र में लिखा है कि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की तरफ से सूचनाएं मिल रही हैं कि कई स्कूलों में नामांकन शुल्क संबंधी रसीद नहीं दी जा रही है. लिहाजा अब अगर कोई शिकायत मिलती है, तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अपने पत्र में प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकाें को ध्यान दिलाया है कि बच्चों से केवल विधि सम्मत शुल्क ही लिया जाये. यही नहीं ऑनलाइन पंजीयन के व्यय की प्रतिपूर्ति प्रति छात्र 30 रुपये की दर से मिल रहे छात्रकाेष से ही की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement