22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशील मोदी का ट्वीट, कहा- कांग्रेस को अपनों से खतरा

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हारी, तो दोष ईवीएम और चुनाव आयोग को दे दिया. कर्नाटक में उसके 13 विधायक सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार किये जाने पर अड़े हैं या गोवा में उसके दो तिहाई विधायकों […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हारी, तो दोष ईवीएम और चुनाव आयोग को दे दिया. कर्नाटक में उसके 13 विधायक सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार किये जाने पर अड़े हैं या गोवा में उसके दो तिहाई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी, तब कांग्रेस भाजपा पर अंगुली उठा रही है और दिल्ली में धरना दे रही है. राहुल गांधी अमेठी में अपनी हार के लिए सामान्य स्थानीय कार्यकर्ताओं पर दोषारोपण कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जब तक अपनी गलतियों को देखना-सुधारना नहीं सीखेंगा, तब तक पार्टी का अस्तित्व संकट से नहीं उबर पायेगा. कांग्रेस को अपनों से खतरा है.

अपनेएक अन्य ट्वीटमेंसुशील मोदी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस हमारे लिए यह सोचने का अवसर है कि बढ़ती आबादी को किस प्रकार नियंत्रित किया जाये कि स्वच्छ वायु, भूगर्भ जल, जंगल, नदी, पहाड़ और वन्य जीवों के साथ मनुष्य का संबंध परस्पर पूरक बना रहे. जब देश की आबादी 17.64 फीसद की दर से बढ़ी, तब बिहार में 25.07 फीसद की सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि ऐसी चुनौती है, जिसे जागरुकता, बाल विवाह पर रोक और स्री शिक्षा जैसे बहुआयामी उपायों के जरिये अवसर में बदला जा सकता है. आबादी का दबाव कम करके ही हम विकास के लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel