17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वाणिज्य महाविद्यालय की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

बीकॉम, एमकॉम और बीबीए की एडमिशन डेट जारी पटना : पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय के बीकॉम सत्र 2019-22, एमकॉम सत्र 2019-21 और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गयी है. साथ ही इन विषयों में प्रवेश के लिए तिथि भी तय कर दी गयी है. कट ऑफ मार्क्स की […]

बीकॉम, एमकॉम और बीबीए की एडमिशन डेट जारी
पटना : पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय के बीकॉम सत्र 2019-22, एमकॉम सत्र 2019-21 और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गयी है. साथ ही इन विषयों में प्रवेश के लिए तिथि भी तय कर दी गयी है. कट ऑफ मार्क्स की विधिवत सूचना वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य ने बुधवार को जारी की है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बी कॉम (नन गारंटीड) की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 50, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 27, बैकवर्ड क्लास के लिए 40, एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास के लिए 40, शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब के लिए 27, वीमेन बैकवर्ड क्लास के लिए कट ऑफ मार्क्स 30 रहे हैं. सभी कैटेगरी का एडमिशन 11 और 12 जुलाई को लिया जायेगा.
इस वर्ग के लिए सेकेंड कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 67 फीसदी, बैकवर्ड क्लास के लिए 66, एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास के लिए 58, शेड्यूल कास्ट के लिए 45, शेड्यूल ट्राइब, 47़ 25, वीमेन बैकवर्ड क्लास के लिए कट ऑफ मार्क्स 44 फीसदी हैं.
अन्य कॉलेजों के लिए कट ऑफ लिस्ट : इसी कॉलेल में अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की गयी है. इसमें एमकॉम सेमेस्टर प्रथम वर्ष (नन गारंटीड) के लिए कट ऑफ मार्क्स अनारक्षित वर्ग के लिए 60 और वीमेन बैकवर्ड क्लास के लिए कट ऑफ मार्क्स सबसे कम 49 फीसदी रहा है. शेष वर्ग के लिए कट ऑफ 60-50 फीसदी के बीच रहा है.
इनके लिए फीस भी तय : अन्य विश्वविद्यालयों के अनारक्षित, इबीसी और बीसी केटेगरी के लिए फीस 4620 रुपये और गर्ल्स, एससी,एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए फीस 160 रुपये बतौर टोकन मनी तय की गयी है.
बीबीए नन-गारंटीड केे लिए सेेकेंड कट ऑफ : वाणिज्य कॉलेज में इस वर्ग में अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 92 फीसदी और सबसे कम शेड्यूल क्लास के लिए 49 फीसदी रहा है. शेष वर्ग का कट ऑफ इसी परसेंटेज के बीच रहा है. ऑल कैटेगरी के बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 15420 और दूसरे बोर्ड के लिए फीस 15520 रुपये है. बीबीए में एडमिशन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर होंगे. फाइनल लिस्ट 13 जुलाई को जारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें