Advertisement
पटना :10वीं,11वीं व 12वीं की क्लास मिली खाली, तो सन्न रह गये अफसर
पटना : राज्य सरकार के विशेष दिशानिर्देश के तहत सोमवार को डीपीओ नीरज कुमार जब बिक्रम प्रखंड के पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, तो वहां के हालात देख सन्न रह गये. केवल कक्षा नौ चलती मिली. उसमें 177 बच्चे मिले. शेष 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं नहीं चल रही थी. पूछा तो बताया गया […]
पटना : राज्य सरकार के विशेष दिशानिर्देश के तहत सोमवार को डीपीओ नीरज कुमार जब बिक्रम प्रखंड के पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, तो वहां के हालात देख सन्न रह गये. केवल कक्षा नौ चलती मिली.
उसमें 177 बच्चे मिले. शेष 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं नहीं चल रही थी. पूछा तो बताया गया कि वह क्लास कई दिनों से सस्पेंड है. डीपीओ नीरज कुमार ने नाराजगी जाहिर की तो प्राचार्य ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, इसलिए क्लास नहीं लग रही है. प्राचार्य के जवाब से नाराज डीपीओ ने पहले तो उनकी सबके सामने क्लास ली. वरिष्ठ अफसरों को इस मामले से अवगत कराया. उन्होंने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.
निरीक्षण के दौरान प्रैक्टिकल लैब भी अस्त-व्यस्त मिली. निरीक्षण कर रहे अफसरों को लगा कि वह एक अरसे से बंद है. टीचर भी काफी लेटलतीफ पहुंचे. शिक्षा विभाग के निर्देश पर इन दिनों अफसर दूरदराज के गांवों में हाइस्कूल व इंटर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को कुल छह स्कूलों का निरीक्षण किया गया. तकरीबन हर स्कूल में पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय की तरह ही हालात मिले हैं.
विशेष फैक्ट फाइल
स्कूलों का निरीक्षण 6
इनमें शिक्षक 185
उपस्थित शिक्षक 144
कुल विद्यार्थी 7021
उपस्थित विद्यार्थी 1429
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement