24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों में मारपीट, चार लोग घायल

मसौढ़ी : थाना के सरवां गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव के रंजीत कुमार व […]

मसौढ़ी : थाना के सरवां गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गांव के रंजीत कुमार व उसके सहोदर कामेंद्र सिंह के बीच हिस्से की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह इसी को लेकर दोनों के बीच एक बार फिर बकझक के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इसमें एक पक्ष से रंजीत कुमार व उसकी पत्नी आरती देवी जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से कामेंद्र सिंह व उसका पुत्र घायल हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मारपीट में एक दर्जन गिरफ्तार : बख्तियारपुर. सालिमपुर के बाहपुर गांव में जानवर बांधने के विवाद हुई मारपीट के बाद उत्पन्न तनाव को सलटाने के लिए सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय बाहपुर गांव पहुंचे.
दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष सुलह जो तैयार नहीं हुए. सुलह नहीं होने के बाद जहां एक पक्ष से गुड्डू कुमार ने 17 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष के अजय कुमार ठाकुर ने भी 17 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के एक दर्जन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया .
पार्षदपुत्र आपस में भिड़े, एक जख्मी
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउतपुर में रविवार को पार्षद पुत्र आपसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये. छोटे भाई ने बड़े भाई को तेज हथियार से वार कर जख्मी कर दिया . जख्मी पार्षद पुत्र काे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पार्षद के छोटे पुत्र ने अपने बड़े भाई को तेज हथियार से वार कर जख्मी कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने जख्मी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष नसीमअहमद ने बताया कि पार्षद पुत्रों के आपस में मारपीट करने की सूचना मिली है. अभी तक इस मामले में कोई शिकायत करने नहीं आया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें