23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश, सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा

पटना : पटना शहर में सीजन की सबसे अच्छी बारिश रविवार को दर्ज की गयी. पटना में रविवार को सुबह से देर रात तक 46 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इस वजह से शहर का उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 27 डिग्री […]

पटना : पटना शहर में सीजन की सबसे अच्छी बारिश रविवार को दर्ज की गयी. पटना में रविवार को सुबह से देर रात तक 46 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
इस वजह से शहर का उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अगले चार दिन लगातार बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है. दरअसल बंगाल की खाड़ी से आया माॅनसून सिस्टम पिछले 24 घंटे से बिहार पर मेहरबान है. फिलहाल रविवार को एक दिन में हुई अभी तक की सबसे अधिक बारिश है.
शहर में रविवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए. बादल दिन भर छाये रहे. पूरे दिन लगातार रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही. सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई. लेकिन, दस बजे के आसपास अच्छी बारिश हुई. इसके बाद शाम छह बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश से शहर के लोगों ने राहत की सांस ली.
हवा में नमी की मात्रा 94 फीसदी तक पहुंच गयी
हवा की गुणवत्ता में सुधार : पटना की हवा भी तुलनात्मक रूप में संतोषजनक रही. शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 70 रहा. दरअसल पीएम 2.5 व पीएम 10 की मात्रा सामान्य से काफी कम रही. हालांकि, हवा में बेशक धूल के कण नहीं रहे. लेकिन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ी हुई रही.
रात 8:30 बजे से झमाझम बारिश होने लगी. झमाझम हुई बारिश में राजधानी के दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग दो से तीन फुट पानी से होकर आने-जाने को मजदूर दिखे. सबसे अधिक परेशानी पटना जंक्शन आने-जाने वाले लोगों को हुई.
इसका वजह था कि जंक्शन गोलंबर के समीप जलजमाव की समस्या बन गयी थी. झमाझम बारिश के बाद पटना जंक्शन गोलंबर के साथ ही बोरिंग रोड चौराहा, गांधी मैदान रामगुलाम चौक से होटल मौर्या, बिहारी साव लेन, लंगर टोली, डाकबंगला चाैराहा, मीठापुर बस स्टैंड, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क आदि मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बन गयी.
गुल रही राजधानी के कई मोहल्लों की बिजली
तेज बारिश और हवा के कारण राजधानी के कई मुहल्लों की बिजली रविवार की रात घंटो गुल रही. ज्यादातर क्षेत्रों में रात नौ बजे तेज बारिश के शुरू होते ही ट्रिपिंग शुरू हो गयी. कुछ घरों में बिजली बार बार आ जा रही थी जबकि कुछ की एक से दो घंटे तक स्थायी रूप से बंद रही. कंकड़बाग, चांदमारी रोड, सीडीए कॉलोनी, राजवंशी नगर, शास्त्री नगर, बोरिंग रोड, एसके पुरी, महेश नगर आदि मुहल्ले इससे सर्वाधिक प्रभावित रहे.
कई क्षेत्रों में तो फ्यूज कॉल सेंटर भी इस दौरान लगातार व्यस्त आ रहे थे या उन पर कोई फोन नहीं उठा रहा था, जिससे लोगों को शिकायत दर्ज करवाने में भी परेशानी हुई. बारिश कम होने के एक घंटे बाद तक कई क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बनी रही, उसके बाद ही बिजली आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें