पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि राजधानी की कंकड़बाग स्थित लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस वाली सड़क की मरम्मत की जायेगी. इसके तहत करीब एक किमी की लंबाइ वाली इस सड़क की परत ठीक की जायेगी. साथ ही वहां सड़क सुरक्षा, साइड ड्रेन आदि का काम होगा जिससे कि आवागमन के साथ ही लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें. इसके लिए पांच करोड़ 87 लाख मंजूर किये गये हैं.
इसके अलावा सड़क बनाने की विभिन्न कार्यों के लिए विभाग ने 36.41 करोड़ मंजूर किया है. इसके तहत लगभग 12 किमी की लंबाई में सड़क को विकसित किया जायेगा. इनमें समस्तीपुर, रोहतास, सीवान व भभुआ जिले की सड़कें शामिल हैं. समस्तीपुर में छह किमी लंबाई में सड़क विकसित होंगे.
