पटना : विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नया प्रयोग किया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. डीजी गतिशील दस्ता नाम का यह दल सभी जिलों में जाकर क्राइम ऑडिट करेगा. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस का मार्गदर्शन करेगा. वहां जनता दरबार लगाया जायेगा. लोगाें के सुझाव भी लिये जायेंगे.पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीजी गतिशील दस्ता का नेतृत्व एडीजी या सीनियर आइजी स्तर के पदाधिकारी करेंगे.
Advertisement
विशेष दस्ता जिलों में करेगा क्राइम ऑडिट, जनता दरबार से फीडबैक
पटना : विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नया प्रयोग किया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. डीजी गतिशील दस्ता नाम का यह दल सभी जिलों में जाकर क्राइम ऑडिट करेगा. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस का मार्गदर्शन करेगा. वहां जनता […]
आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी स्तर के पदाधिकारी भी इसमें होंगे. दस्ता में कुल सदस्यों की संख्या पांच से 15 होगी. जिन जिलों में अपराध का ग्राफ सबसे अधिक है, वहां यह दस्ता पहले भ्रमण करेगा. जिले में चार दिन तक कैंप कर भी अनुमंडलों व पुलिस अंचलों का क्राइम आॅडिट करेगा. दल के पदाधिकारी जिला, अनुमंडल, अंचल व थानों के रिकाॅर्ड की भी समीक्षा करेंगे. डीजीपी के इस दस्ता में सीआइडी के पदाधिकारी भी रहेंगे.
अंचल मुख्यालयों में डेरा डालेगा डीजीपी दस्ता
डीजीपी दस्ता के सदस्य जिस जिला में जायेंगे वहां अनुमंडल व अंचल मुख्यालयाें में ही रहकर क्राइम ऑडिट करेंगे. इसकी एक दिन पहले सूचना सार्वजनिक करनी होगी. तीन दिन तक क्राइम ऑडिट करेंगे. चौथे दिन टीम जिला मुख्यालय पर एक साथ बैठेगी. आम जनता की शिकायत सुनेगी. इसमें जिला के पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, डीएसपी भी मौजूद रहेंगे. दौरा पूरा करने के बाद दस्ता के मुखिया डीजीपी को विस्तृत रिपोर्ट देेंगे.
चौकीदारों को बतायी जायेगी शराबबंदी में उनकी भूमिका : जिला प्रवास के दौरान क्राइम आॅडिट के साथ-साथ एक दिन ‘ जनता के दरबार में डीजी टीम’ का आयोजन होगा. अधिकारी चौकीदारों से संवाद कर अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी में उनकी भूमिका से उनको अवगत करायेंगे. प्रवास के बाद डीजी दस्ता का नेतृत्व करने वाले अफसर मीडिया से भी विधि व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement