Advertisement
पटना : राहुल गांधी का 30 जगहों पर किया जायेगा स्वागत
पटना : कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर कांग्रेस जोरदार तरीके से उनके स्वागत की तैयारी में जुट गयी है. पटना एयरपोर्ट से कोर्ट परिसर पहुंचने तक 30 स्थानों पर पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. इसको लेकर 30 टीमों का गठन किया गया है. गुरुवार को राहुल गांधी के […]
पटना : कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर कांग्रेस जोरदार तरीके से उनके स्वागत की तैयारी में जुट गयी है. पटना एयरपोर्ट से कोर्ट परिसर पहुंचने तक 30 स्थानों पर पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. इसको लेकर 30 टीमों का गठन किया गया है.
गुरुवार को राहुल गांधी के पटना आगमन की तैयारी को लेकर प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा और कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह ने दिन भर सदाकत आश्रम में पूरा खाका तैयार किया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के स्वागत के लिए 100 किलोग्राम से अधिक फूलों का ऑर्डर दिया गया है. स्वागत में सभी जिलाध्यक्षों को पटना बुलाया गया है.
पार्टी द्वारा स्वागत के लिए तैयार की गयी टीमों में सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के सदस्यों को शामिल किया गया है. टीमों द्वारा स्वागत व पुष्प वर्षा की जायेगी. स्वागत के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस के नेता यह संदेश देना चाहते हैं कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे के फैसले को वापस लेकर फिर से पार्टी की जिम्मेदारी संभाल लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement