Advertisement
दानापुर दोहरा हत्याकांड : मृत युवक निकला मृतका का दूसरा पति, हुई पहचान
दानापुर : दानापुर दोहरे हत्याकांड में मृत युवक की पहचान मृतका अमरीन उर्फ अमृता के दूसरे पति पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. उसकी पहचान उसके पिता मनेर के ब्यापुर टाटा कॉलोनी निवासी जय प्रकाश साव ने की. उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों में छपी खबर पढ़ने के बाद वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे […]
दानापुर : दानापुर दोहरे हत्याकांड में मृत युवक की पहचान मृतका अमरीन उर्फ अमृता के दूसरे पति पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. उसकी पहचान उसके पिता मनेर के ब्यापुर टाटा कॉलोनी निवासी जय प्रकाश साव ने की. उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों में छपी खबर पढ़ने के बाद वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और अज्ञात लाश की पहचान अपने पुत्र 25 वर्षीय पिंटू के रूप में की. उन्होंने बताया कि पिंटू ने अमरीन से दूसरी शादी की थी.
पुलिस ने पिंटू व अमरीन की लाशें अंतिम संस्कार करने के लिए जय प्रकाश को सौंप दी. जय प्रकाश ने बताया कि ढ़ाई माह पूर्व पिंटू अमरीन उर्फ अमृता के साथ घर ब्यापुर आया था. उसने घरवालों को बताया कि अमृता से शादी कर ली है, पर यह कभी नहीं बताया कि उसने कब अमृता से शादी की थी.घर पर करीब डेढ़ माह तक रहा . इसके बाद अमरीन के कहने पर पिंटू दानापुर में किराये के मकान में रहने लगा. पिंटू मजदूरी करता था.
उन्होंने बताया कि घर से आने के बाद कभी फोन नहीं करता था. अपने दोस्तों के पास फोन करता था. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. उन्होंने कहा कि पिंटू आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरीन की हत्या कर लाश को बॉक्स में बंद कर दिया गया है और पिंटू की लाश को पंखे के हूक में लटका दिया गया.
मनेर के ब्यापुर का रहनेवाला था िपंटू, घर से जाने के बाद नहीं करता था फोन
क्या है मामला
थाने के न्यू ताराचक निवासी पीएन राय के मकान में एक माह पूर्व पिंटू व अमृता किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे. बुधवार को दोपहर में पिंटू व अमृता के कमरे में बाहर ताला लटका हुआ था और बदबू आ रही थी. इसके बाद मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे खोला तो पिंटू के शव को पंखे के हूक से लटका हुआ पाया, जबकि कमरे में स्टील के बंद बॉक्स में अमृता का शव पड़ा हुआ था.
मृतका के पहले पति पवन को तलाश रही पुलिस : एएसपी अशोक मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता जय प्रकाश ने यह नहीं बताया कि पिंटू ने अमृता से शादी कब की थी. इसके बारे में वे कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मृतका अमृता के पहला पति पवन का सुराग पुलिस लगा रही है. पवन की गिरफ्तारी होने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पायेगी. इधर, दारोगा राम कुमार पाल के बयान पर पुलिस ने हत्या कर मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement