परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
फूलवारीशरीफ : शहर में एक निजी अस्पताल में बड़े ऑपरेशन से हुए बच्चे के जन्म के बाद प्रसूता की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटना के बाद अस्पतालकर्मी और चिकित्सक वहां से खिसक गये. अस्पताल में मौजूद दो नर्सों को मृतका के परिजनों ने पकड़कर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार नया टोला के मौला बाग निवासी जाहिद एकबाल की पत्नी तबस्सुम बानो को बुधवार की सुबह आठ बजे टमटम पड़ाव स्थित निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इस दौरान बड़े ऑपरेशन से दोपहर में एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ. ढाई बजे के बाद प्रसूता की तबीयत अचानक बिगड़ी और डॉक्टर व अन्य अस्पताल कर्मी फरार होने लगे.
प्रसूता के ससुर सुल्तान ने बताया कि अस्पताल में पति जाहिद एकबाल व सास समेत कई परिजन मौजूद थे फिर भी परिजनों को कुछ नहीं बताया गया और सभी अस्पतालकर्मी धीरे-धीरे फरार होने लगे. जब परिजनों ने जाकर देखा तो प्रसूता तबस्सुम बानो की मौत हो चुकी थी. परिजनों के मुताबिक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.
महिला को पहली संतान प्राप्ति के लिए परिजन अस्पताल लेकर आये थे. पुलिस ने प्रसूता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज मामले की जांच कर रही है.