18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब ट्रेन में भी यात्रियों से वेटर बोलेंगे हैलो-हाय

आइआरसीटीसी की ओर से संचालित पेंट्रीकार के वेटर को दिया जा रहा है प्रशिक्षण पटना : रनिंग ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर खानपान की सुविधा मिले. इसको लेकर आइआरसीटीसी के सहयोग से पेंट्रीकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. लेकिन, इन पेंट्रीकार में प्रशिक्षित वेटर नहीं होने से यात्री व वेटर के बीच लड़ाई की […]

आइआरसीटीसी की ओर से संचालित पेंट्रीकार के वेटर को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
पटना : रनिंग ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर खानपान की सुविधा मिले. इसको लेकर आइआरसीटीसी के सहयोग से पेंट्रीकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. लेकिन, इन पेंट्रीकार में प्रशिक्षित वेटर नहीं होने से यात्री व वेटर के बीच लड़ाई की संभावना बनी रहती है. साथ ही पेंट्रीकार की शिकायतें भी आ रही है. अब आइआरसीटीसी इन वेडरों को प्रशिक्षित कराने की योजना बनायी है.
ताकि, वेटर यात्रियों से हैलो, हाय, गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग, थैंक यू आदि बोल सकेंगे. आइआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर में स्थित आइसीएफएस संस्था में वेटरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
प्रशिक्षण के बाद इन वेटरों को आइआरसीटीसी की ओर से संचालित पेंट्रीकार में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. ताकि, वेटर का व्यवहार यात्रियों के साथ कुशल रहे.
बरौनी व रक्सौल से सिंकदराबाद की स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 07091/92 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेल प्रशासन ने परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर तक चलाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 07091/07092 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें