Advertisement
पटना : बोरिंग कैनाल रोड की चौड़ाई बढ़ाने काे डीएम का निर्देश
अवैध गैराजों को हटाने का भी फैसला पटना : शहर में अतिक्रमण की स्थिति देखने, अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर रेलवे जंक्शन के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग, बोरिंग कैनाल रोड, चिरैयाटांड पुल, कंकड़बाग का हाल जानने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया. डीएम के साथ […]
अवैध गैराजों को हटाने का भी फैसला
पटना : शहर में अतिक्रमण की स्थिति देखने, अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर रेलवे जंक्शन के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग, बोरिंग कैनाल रोड, चिरैयाटांड पुल, कंकड़बाग का हाल जानने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया.
डीएम के साथ पुलिस अधिकारियों व नगर निगम की टीम थी. चिरैयाटांड पुल के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी विभिन्न गैराजों द्वारा रोड को दोबारा अतिक्रमित कर अवैध तरीके से पार्किंग बना ली गयी है.
सड़क पर दर्जनों गैराज की दुकानें चल रही हैं. इसके बाद डीएम ने नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले गैराजों के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये.
ऑन स्पाट जुर्माना : जब जिलाधिकारी के साथ जांच टीम कंकड़बाग रोड के शालीमार स्वीट्स के आगे बढ़ी तो बीच सड़क पर भवन निर्माण सामग्री गिट्टी एवं बालू बीच रोड पर ही रखा हुआ है, जिससे रास्ता बाधित हो रहा है.
इसके जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यपालक पदाधिकारी ने भवन निर्माण सामग्री गिट्टी एवं बालू को जप्त करते हुए, बिल्डर पर ऑन स्पॉट 25 हजार का रुपये जुर्माना वसूला गया.
मल्टी लेवल पार्किंग, सड़क बनवाने के निर्देश : डीएम ने पटना रेलवे स्टेशन के भ्रमण के दौरान पाया कि मल्टिलेवल पार्किंग पर सही से पार्किंग नहीं हो रही है. ऑटो चालक वाहन लगाने में मनमानी करते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी को निर्देश दिया कि सही तरीके से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये तथा सड़क तैयार किया जाये.
बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई
डीएम ने बोरिंग रोड भ्रमण के दौरान पाया कि अतिक्रमण हटाये गये स्थानों पर कहीं-कहीं दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाये तथा अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. डीएम ने अतिक्रमण के दौरान कब्जा में ली गयी जमीन को सड़क निर्माण करने का निर्देश पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया.
फुटपाथ का निर्माण
डीएम के निरीक्षण के दौरान बारिंग रोड एएन कॉलेज मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. इस दौरान डीएम ने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की, चौराहे के पास वर्मा सेंटर के सामने सड़क का विस्तार किया जाये, साथ ही चौराहे से लेकर एसकेपुरी ट्रैफिक पोस्ट तक फुटपाथ का निर्माण किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement