25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज : छह माह पूर्व बनी सड़क में पड़ी दरार, ग्रामीणों में आक्रोश

पालीगंज : पालीगंज-अरवल वाया करकट बिगहा रोड को बने अभी छह महीने भी नहीं हुए की उसमें दरारें पड़ गयी और बीच-बीच में गड्ढे हो गये. जिससे ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक पाली अरवल वाया करकट बिगहा रोड छह माह पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी. 2 करोड़ 54 […]

पालीगंज : पालीगंज-अरवल वाया करकट बिगहा रोड को बने अभी छह महीने भी नहीं हुए की उसमें दरारें पड़ गयी और बीच-बीच में गड्ढे हो गये. जिससे ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक पाली अरवल वाया करकट बिगहा रोड छह माह पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी. 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनी लगभग छह किलोमीटर लंबी इस सड़क में दरार पड़ गयी है. 30 जनवरी 2019 को भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने इसका उद्घाटन किया था.
इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि छह महीने के अंदर ही बनी सड़क में दरार पड़ गयी. जिसमें ठेकेदार और पदाधिकारियों की मिलीभगत से ही ऐसा हुआ हैं. जिस समय सड़क का निर्माण हो रहा था उस समय ही ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था और अधिकारियों से शिकायत की थी. बावजूद अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बाबत एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सड़क की जांच कराया जायेगा.
बोले ग्रामीण
जिस वक्त सड़क बन रही थी उस समय हम लोगों ने कार्य कर रहे लोगों से बढ़िया कार्य के लिए दबाव बनाया था, लेकिन काम करा रहे लोगों ने झूठा आश्वासन देकर चले गये.
अमलेश कुमार, ग्रामीण
इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है इस कारण सड़क में दरार पड़ गयी है. जल्द ही सड़क टूट जायेगी और इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
उमेश सिंह
बार-बार ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहने के बावजूद भी गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया है. किसी अधिकारी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
राज किशोर सिंह
अगर क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक नहीं कराया गया और प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. िजसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
धनेश्वर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें