सदन के बाद रहें क्षेत्र में, लोगों से फीडबैक लें
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर सोमवार को एनडीए विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने सभी घटक दलों के विधायकों से कहा कि वे जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याओं को समझें और जानें. जनता की फीडबैक से ही सही अंदाज लग सता है. जनता की बातों की जानकारी सीधे लाकर उन्हें दें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय तक रहें और उनसे जुड़ी तमाम बातों पर फोकस करें.
बैठक के दौरान सीएम ने मुख्य रूप से पेयजल की समस्या और तेजी से नीचे गिरते जल स्तर पर चर्चा की. उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भूगर्भ जल और पेयजल की वास्तु स्थिति से संबंधित रिपोर्ट तैयार करके 13 जून को संभावित परिचर्चा में लेकर उपस्थित हों.
इसके अलावा जितनी तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उनकी जमीनी हकीकत से जुड़ी वास्तविक बातें उनके समक्ष प्रस्तुत करें. ताकि ग्राउंड वाटर से संबंधित वास्तविकता की जानकारी हो सके.
जहां ग्राउंड वाटर की स्थिति खराब, वहां के जनप्रतिनिधि रहें चौकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं. उनकी सच्चाई क्या है, इसकी पूरी जानकारी क्षेत्र से लाकर दें. उन्होंने कहा कि विधायक से ही क्षेत्र की सही जानकारी प्राप्त हो सकती है.
जिन इलाकों में पेयजल और ग्राउंड वाटर की स्थिति बहुत बदतर है, वहां के जनप्रतिनिधि खासतौर से चौकस होकर इसकी रिपोर्ट उन तक दें. अगर कोई नयी योजना की जरूरत महसूस की जा रही है, तो इसके बारे में भी बताएं. जनता की उम्मीदें मौजूदा एनडीए सरकार से काफी है. इस बात का खासतौर से ध्यान रखते हुए काम करें. जनता को किसी तरह की समस्या होती है, तो उसे दूर करने के लिए खासतौर से प्रयास करने की जरूरत है.
सीएम ने दिये टिप्स : सीएम ने सभी विधायकों को टिप्स देते हुए कहा कि सत्र के दौरान पूरी मजबूती से अपनी बातों को रखें. सदन में करारा जवाब दें, किसी तरह के संकोच की जरूरत नहीं है. क्षेत्र में चलने वाली तमाम लाभकारी योजनाओं की जांच कर उनकी हकीकत पता करें.
