17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : दुर्घटना में ससुर और दामाद की मौत

मनेर : थाना क्षेत्र के यमुनीपुर, शिवदयाल टोला गांव के पास एनएच 30 पर रविवार को लहरिया कट स्कूटी सवार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार ससुर व दामाद की मौत हो गयी. दुर्घटना में मृतक की साली सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल […]

मनेर : थाना क्षेत्र के यमुनीपुर, शिवदयाल टोला गांव के पास एनएच 30 पर रविवार को लहरिया कट स्कूटी सवार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार ससुर व दामाद की मौत हो गयी. दुर्घटना में मृतक की साली सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक स्कूटी की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पहुंचे तो सड़क पर लोग छटपटाते दिखे. लोगों ने घायलों को आनन-फानन में मनेर अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक देखकर पटना पीएमसीएच भेज दिया है. जबकि एक महिला का इलाज मनेर अस्पताल में चल रहा है. तीनों घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
दोनों लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. दुर्घटना में स्कूटी और बाइक के परखच्चे उड़ गये. बताया जाता है कि सुअरमरवा पंचायत के रामबाद गांव निवासी राधेश्‍याम राय रविवार की सुबह करीब दस बजे बदलटोला निवासी अपने ससुर संचित राय की तबीयत खराब रहने के कारण अपनी साली पतीला निवासी मंजु देवी के साथ बाइक से डाॅक्‍टर को दिखलाने सादिकपुर गये थे.
घर लौटने के क्रम में यमुनीपुर, शिवदयाल टोला के पास राजमार्ग तीस पर लहरिया कट करते हुए पटना की ओर तेज गति से जा रही स्कूटी सवार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक व स्कूटी पर सवार सभी छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर इलाज के लिए मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं चिकित्सा प्रभारी डाॅ शिवनरेश सिंह ने राधेश्याम राय (42) को मृत घोषित कर दिया.
जबकि गंभीर रूप से घायल संचित राय (62) को इलाज के लिए नगर पंचायत की एंबुलेंस से ले जाने के क्रम दानापुर में मौत हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से घायल स्‍कूटी सवार मनेर नेवाती मुहल्ला निवासी तारकेश्‍वर चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र चौधरी व उसके रिश्तेदार फतुहा के फुलवरिया के निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र सोनू कुमार व रामानंद चौधरी के पुत्र त्रिभुवन कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि मृतक की साली पतीला निवासी मंजू देवी का इलाज मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मौत के बाद मृतक के परिजनों का हाल रो रोकर बेहाल है.
इधर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों का दाह संस्कार परिजनों ने रामपुर सोन घाट पर किया है. पंचायत के मुखिया उमाशंकर सिंह, पूर्व मुखिया सुषमा देवी व समाजसेवी अजय सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें