Advertisement
मरीज का चेहरा देख ही बीमारी और इलाज बता देते थे डॉ बीसी राय
पटना यूनिवर्सिटी से था विशेष लगाव n बिहारी डॉक्टर के सम्मान में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे पटना : वर्ष 1882 को पटना के बांकीपुर गांव में जन्म लिये महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय के जन्म दिन (एक जुलाई) को पूरा देश हर साल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाता है. पटना में जन्में […]
पटना यूनिवर्सिटी से था विशेष लगाव n बिहारी डॉक्टर के सम्मान में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
पटना : वर्ष 1882 को पटना के बांकीपुर गांव में जन्म लिये महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय के जन्म दिन (एक जुलाई) को पूरा देश हर साल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाता है.
पटना में जन्में डॉ राय भले ही बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हों, लेकिन उनका बिहार से काफी लगाव था. कोलकाता में बतौर मुख्यमंत्री जब भी वह बिहार के लोगों से मिलते तो खास कर पटना यूनिवर्सिटी के बारे में जरूर पूछते. डॉ राय ने स्नातक तक की पढ़ाई पीयू से ही पूरी की थी. इलाज के साथ-साथ राजनीतिक कैरियर और उम्र के अंतिम पड़ाव तक डॉ बीसी राय बिहार व यहां के साथ काफी टच में रहे.
बनाया शिक्षा का मंदिर
डॉ बीसी राय के पैतृक निवास की जगह अब अघोर प्रकाश शिशु सदन नाम से स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल डॉ नूपुर गुप्ता कहती हैं कि 15 मई 1949 को शिशु सदन के नाम से बीसी राय ने स्थापना करायी.
डॉ राय के माता अघोर कामिनी व पिता प्रकाश चंद्र राय के नाम अघोर प्रकाश शिशु सदन का नाम रखा गया. उनके बारे में लोग कहते हैं कि 1950 के बाद जब वह बिहार के लोगों से बंगाल में मिलते थे तो पटना के अघोर प्रकाश शिशु सदन की पढ़ाई व संचालन के बारे में अक्सर पूछा करते थे.
आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि आइएमए के पहले संस्थापक डॉ राय को 1961 में भारत रत्न मिला और उनकी याद में ही पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में व्याख्यान व पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं.
एक नजर में डॉ बीसी राय
एक जुलाई 1882 को पटना में डॉ बिधान चंद्र राय का जन्म हुआ
पटना यूनिवर्सिटी से डॉ बीसी राय ने स्नातक तक की पढ़ाई पूरा किया
1901 में पटना छोड़कर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए कोलकाता चले गये
1942: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी का इलाज किया
1944: डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किये गये
23 जनवरी 1948 को बंगाल के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला
1961: 4 फरवरी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया
1962: 1 जुलाई को देहांत हुआ
1976: डॉ बीसी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement