मनेर:बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेरमें रविवार को तेज रफ्तार के कहर ने एक की जान ले ली. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मनेर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर की है. रविवार की सुबह रामबाद के निवासी राधेश्याम सिंह अपने ससुर बदल टोला निवासी संजीत राय के साथ उन्हें इलाज के लिए सादिकपुर एक चिकित्सक पास ले जा रहे थे. उनके ठीक पीछे मनेर के निवासी तारकेश्वर चौधरी का पुत्र अपनी स्कूटी से तीन सवारों के साथ लहरिया कट जा रहा था. गाड़ी दोनों ही रफ्तार में थी और पटना की ओर जा रही थी.
जमुनीपुर के समीप लहरिया कट के कारण उनकी बाइक असंतुलित हुई दोनों की टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े. जिसमें एक की मौत हो गयी. मृतक राधेश्याम सिंह मनेर के रामबाद का निवासी था. वहीं चार लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन की हालत काफी चिंताजनक है. घायलों को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.