19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये दो अपराधियों को लेकर भटक रही पुलिस

पटना : राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में हुए पांच करोड़ की डकैती की घटना को पटना जिला के बाहर के गैंग ने लोकल कनेक्शन की मदद से अंजाम दिया था. पुलिस ने उक्त गैंग के लोकल कनेक्शन से जुड़े दो अपराधियों को पकड़ लिया है. लेकिन गैंग के सदस्य […]

पटना : राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में हुए पांच करोड़ की डकैती की घटना को पटना जिला के बाहर के गैंग ने लोकल कनेक्शन की मदद से अंजाम दिया था. पुलिस ने उक्त गैंग के लोकल कनेक्शन से जुड़े दो अपराधियों को पकड़ लिया है.

लेकिन गैंग के सदस्य अभी भी फरार हैं. पुलिस उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन किसी अन्य को नहीं पकड़ा जा सका है और न ही आभूषण की बरामदगी हो पायी है. अपराधी गिरफ्तारी के भय से अपने-अपने ठिकानों को छोड़ कर फरार हो चुके हैं.
पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये दो अपराधियों की निशानदेही पर वैशाली व सारण जिले में छापेमारी कर रही है. लेकिन इन दोनों को भी अपराधियों के मूल ठिकाने की जानकारी सही तरीके से नहीं है. जिसके कारण पुलिस उन दोनों को लेकर भटक रही है. इस मामले को लेकर गठित एसआइटी के साथ ही एसटीएफ भी अपने स्तर पर छापेमारी कर रही है.
जेपी सेतु पर अब 24 घंटे होगी चेकिंग
पांच करोड़ की डकैती की घटना के बाद पुलिस यह संभावना जता रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जेपी सेतु से निकल गये होंगे. इसके साथ ही उसी दिन पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, प्रतिदिन शराब की बरामदगी आदि मामलों को लेकर अब जेपी सेतु पर 24 घंटे चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए दिन व रात में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.
एसएसपी ने की अनुसंधान की समीक्षा
एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को पांच करोड़ डकैती मामले के अनुसंधान की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने एसआइटी में शामिल
तमाम पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसएसपी ने उक्त मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी करने का निर्देश दिया.
गिरफ्तारी में जुटी एसटीएफ : डीजीपी
पटना. राजीव नगर थाना क्षेत्र में आशियाना-दीघा रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में 21 जून को पांच करोड़ की लूट की घटना के खुलासे में एसटीफ को लगा दिया गया है. विधानमंडल का सत्र शुरू होने पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में इसकी जानकारी दी. डीजीपी ने दावा किया कि दो -एक दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. वारदात में शामिल गिरोह की पहचान पहले ही की जा चुकी है. अपराधियों को गिरफ्तार के लिए पटना, सारण, वैशाली और आरा में पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर दबिश डाल रहे हैं.
गिरफ्तारी में जुटी एसटीएफ : डीजीपी
पटना. राजीव नगर थाना क्षेत्र में आशियाना-दीघा रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में 21 जून को पांच करोड़ की लूट की घटना के खुलासे में एसटीफ को लगा दिया गया है. विधानमंडल का सत्र शुरू होने पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में इसकी जानकारी दी.
डीजीपी ने दावा किया कि दो -एक दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. वारदात में शामिल गिरोह की पहचान पहले ही की जा चुकी है. अपराधियों को गिरफ्तार के लिए पटना, सारण, वैशाली और आरा में पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर दबिश
डाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें