28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अपराधियों पर लगाम नहीं लगी, तो सड़क पर उतरेंगे ज्वेलर कारोबारी

लगातार हो रहे आपराधिक हमलों को लेकर आयोजित हुई बैठक पटना : अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा, तो ज्वेलर्स सड़क पर उतरेंगे. आपराधिक घटना से कारोबारियों के बीच पलायन की स्थिति बनी हुई है. ये बातें इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने […]

लगातार हो रहे आपराधिक हमलों को लेकर आयोजित हुई बैठक
पटना : अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा, तो ज्वेलर्स सड़क पर उतरेंगे. आपराधिक घटना से कारोबारियों के बीच पलायन की स्थिति बनी हुई है. ये बातें इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों पंचवटी रत्नालय ज्वेलर्स, बिहारशरीफ के मदीना ज्वेलर्स, चितकोहरा बाजार के धनलक्ष्मी ज्वेलर्स, सीवान के ज्वेलर्स सहित कई ज्वेलर्स के साथ आपराधिक घटनाएं हुई हैं.
उससे लोग काफी दुखी हैं और डरे हुए हैं. शासन-प्रशासन पंगु बने बैठे हैं. वर्मा ने बताया कि आज राज्य भर से आये हुए ज्वेलर्स ने कसम खायी है कि अगर आज के बाद ज्वेलर्स के यहां डकैती, हत्या या रंगदारी जैसी घटना होती है, तो व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे.
ज्वेलर्स की हुई बैठक : संवाददाता सम्मेलन से पूर्व ज्वेलर्स की एक बैठक हीरा पन्ना कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स (बोरिंग रोड) में हुई. यह बैठक बिहार एवं पटना के व्यापारियों खासकर ज्वेलर्स के ऊपर लगातार हो रहे आपराधिक हमलों को लेकर आयोजित की गयी. बैठक के बाद एसोसिएशन के सदस्य डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मिल कर एक ज्ञापन भी सौंपा. बैठक में धर्म नाथ, वरुण प्रकाश, उमेश, तारकेश्वर, सुधीर कुमार, विजय, अश्विनी गुप्ता आदि मौजूद थे.
प्रमुख मांगें और सुझाव
1. बिहार एवं पटना में विगत महीनों में जिन ज्वेलर्स को टारगेट बना डकैती, हत्या व रंगदारी का वारदात हुई है. किसी भी केस का उद्भेदन नहीं हुआ है. अपराधी पकड़े भी जाते हैं, तो माल बरामद नहीं होता है.
2. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च, 2019 में कुल कारोबारियों के ऊपर 88%, जिनमें 60% ज्वेलर्स के साथ लूट, हत्या और रंगदारी की घटनाएं हुई हैं.
3. ज्वेलरी मार्केट बाकरगंज, बोरिंग रोड, मछुआटोली, खेमनीचक, पटना सिटी चौक, अशोक राजपथ आदि जगहों पर पुलिस चौकसी सुबह 11बजे से रात 8 बजे तक बढ़ा दी जाये.
4. देश के 12 राज्यों में पिछले महीने में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पैनिक एप का उद्घाटन किया गया. उसी तरह का एप बिहार में भी लागू कराया जाये, ताकि अपराध में कमी आये.
5. लॉजिस्टिक कंपनी की गाड़ी में व्यापारियों का सोने-चांदी का माल होता है. बिल के साथ उसको गांधी मैदान थाने की तरफ से बाकरगंज में जाने का आदेश दिया जाये, ताकि कम समय पर स्थान पर पहुंच सके.
6. प्रमुख चौक-चौराहों पर रात में काम करने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगें, ताकि रात में क्राइम हो, तो अपराधी का चेहरा कैमरे में कैद हो जाये.
7. ज्वेलर्स के लिए एक कार्ड ऐसा होना चाहिए, जिसके पास वह कार्ड हो, तो पुलिस उसे अपराधी न समझे, उससे कारोबारियों के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ेगा.
8. जो व्यापारी हथियार का लाइसेंस लेना चाहें, तो शिविर लगा कर उनको लाइसेंस प्रदान किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें