19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :निरीक्षण में 1838 बच्चों में 473 ही मिले उपस्थित, 10 शिक्षक भी रहे गायब

पदाधिकारियों ने तीन हाइ स्कूलों की आकस्मिक जांच की 10 शिक्षकों में से सात बिना बताये थे गायब पटना : जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ तीन वरिष्ठ अफसरों ने तीन अलग-अलग स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीनों स्कूलों में कुल विद्यार्थियों (1838) में से केवल 473 विद्यार्थी उपस्थित मिले. 1365 बच्चे अनुपस्थित […]

पदाधिकारियों ने तीन हाइ स्कूलों की आकस्मिक जांच की
10 शिक्षकों में से सात बिना बताये थे गायब
पटना : जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ तीन वरिष्ठ अफसरों ने तीन अलग-अलग स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीनों स्कूलों में कुल विद्यार्थियों (1838) में से केवल 473 विद्यार्थी उपस्थित मिले. 1365 बच्चे अनुपस्थित मिले. यही नहीं तीनों स्कूलों में कुल मिला कर 10 शिक्षक भी अनुपस्थित पाये गये. इनमें सात बिना बताये गायब थे. कई अन्य विसंगतियां भी निरीक्षण के दौरान मिलीं. अफसरों ने रिपोर्ट गुरुवार की शाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ऑनलाइन भेज दी है.
बच्चों के अनुपस्थित रहने का कारण बरसात को बताया : आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीइओ ज्योति कुमार ने नाैबतपुर स्थित त्रिभुवन राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केशव प्रसाद ने पुनपुन स्थित राजकीयकृत उमा विद्यालय और डीपीओ अतीउर रहमान ने बिहटा स्थित टीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.
सूत्रों के मुताबिक तीनों स्कूलों में कुल 80 शिक्षक पदस्थ थे, इनमें 10 अनुपस्थित के अलावा 69 शिक्षकों की गुणवत्ता संतोषजनक और एक की गुणवत्ता निराशाजनक रही. अधिकतर बच्चों के नदारद रहने की वजह गुरुवार को हुई बरसात को बताया गया.
किया जा रहा रहा है स्कूलों का निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शिक्षा विभाग के शीर्ष अफसरों के आदेश पर वरिष्ठ अफसर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. किस स्कूल में जाना है, इसका निर्धारण भी उच्च पदस्थ अफसरों की तरफ से किया जा रहा है. स्कूलों के निरीक्षण की यह मुहिम राज्य स्तर पर है. यह कवायद बीते बुधवार से शुरू हुई है. निरीक्षण के दौरान योजनाओं की धरातल पर स्थिति जानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें