पटना. विधान परिषद के 209वें सत्र का गुरुवार को समापन हो गया. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने भाषण में कहा कि सत्र में 18 बैठकें हुईं, जिसमें 209वें सत्र में कुल 1485 प्रश्न प्राप्त हुए, इनमें से 1300 प्रश्नों को स्वीकृत किये गये.185 प्रश्न अस्वीकृत हुए. इनमें 377 प्रश्न सदन में उत्तरित हुए.सत्र के लिए नेवा के माध्यम से 1069 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं. इनमें 925 प्रश्नों स्वीकृत कर विभाग भेजा गया. साथ ही,575 सूचनाओं को कार्यसूची पर लाया गया है. कुल 682 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए. नेवा के माध्यम से 433 अल्पसूचित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं. इनमें 387 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग को भेजा गया.289 प्रश्नों को कार्यसूची पर लाया गया और 289 उत्तर प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र में विभाग द्वारा कार्यसूची पर अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त 22 अल्पसूचित प्रश्नों एवं 140 तारांकित प्रश्नों के उत्तर नेवा के माध्यम से प्राप्त हुए. जिन्हें सदन पटल पर रखने के लिए निर्देशित किया. सभापति ने कहा शून्यकाल की कुल 174 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 112 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया. 48 सूचनाएं अस्वीकृत की गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है